राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर व्यक्ति ने दुकान में ही किया आत्महत्या की कोशिश... - village vadalipada

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में एक व्यक्ति, दूसरे व्यक्ति द्वारा रोज-रोज मानसिक रूप से प्रताड़ित करने से परेशान था. जिसके बाद तंग होकर उसने अपनी ही दुकान में फांसी का फंदा बनाकर आत्मत्या करने की कोशिश की. हालांकि मौके पर पहुंचे लोगों ने उसकी जान बचा ली.

झगड़े से तनाव में आकर व्यक्ति ने दुकान में ही किया आत्महत्या की कोशिश

By

Published : Jun 25, 2019, 9:33 PM IST

Updated : Jun 26, 2019, 9:48 PM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा).कुशलगढ़ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामगढ़ के गांव वड़लीपाड़ा में जमीन को लेकर दो पक्षों में आए दिन विवाद होते रहते थे. इससे तंग होकर मोहम्मद पुत्र फकीर मोहम्मद उम्र 38 साल ने अपनी ही दुकान पर गले में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की.

झगड़े से तनाव में आकर व्यक्ति ने दुकान में ही किया आत्महत्या की कोशिश

इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर मोहम्मद के गले में से फंदा निकाला. उपचार के लिए कुशलगढ़ सीएससी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद मोहम्मद को इलाज के लिए गुजरात के दाहोद रेफर किया गया है.

क्या था मामला?
मामले में मोहम्मद की पत्नी साहेब नूर ने कुशलगढ़ थाना पहुंच कर गांव के ही लाल मोहम्मद पुत्र नजर मोहम्मद और अमजद पुत्र लाल मोहम्मद के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया. नूर ने बताया कि उसकी दुकान जो वड़लीपाड़ा में स्थित है. वहां पर यह दुकान करीब 40 साल से हैं. लेकिन आरोपी लोग दुकान की जमीन को अपना बताकर लंबे समय से नूर और उसके पति के साथ लगातार विवाद कर रहे थे.

बीते कुछ दिनों से आरोपी उसको और उसके पति को रोजाना परेशान कर रहे थे. इस कारण से उसका पति मोहम्मद तनाव में था. नूर ने बताया कि इसी तनाव के चलते परेशान होकर उसके पति मोहम्मद ने दुकान के अंदर गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिस पर ग्रामीणों ने उनके गले में से फंदा निकाला और उनकी जान बचा ली.
गौरतलब हो कि आरोपीगण पिछले करीब आठ दिनों से लगातार उसके पति को भारी परेशान किया जा रहा था, जिसके चलते उसका पति कई दिनों से बहुत ही तनाव में था. इसके चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाया है. उन्होंने लिखित दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई हैं.

Last Updated : Jun 26, 2019, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details