बांसवाड़ा. शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित नवोदय विद्यालय बुडवा में 12वीं के छात्र की तबीयत बिगड़ गई. ऐसे में नवोदय विद्यालय प्रशासन ने बजाए छात्र का उपचार करने के उसे घर भेजवा दिया है. हालांकि, रविवार शाम परिजनों ने उसे एमजी में भर्ती करा दिया है.
कुशलगढ़ क्षेत्र के बडला की रेल निवासी 12वीं का छात्र जय सिंह पुत्र बालू सिंह बुड़वा ग्राम पंचायत स्थित नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत था. वहीं के छात्रावास में रहकर पढ़ाई भी कर रहा था. शुक्रवार को अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह अजीब तरह की हरकतें करने लगा. कुछ घंटे तो विद्यालय प्रशासन ने उसे देखा पर उनके कुछ समझ में नहीं आया. इसके बाद विद्यालय से जुड़े डॉक्टर को उसे दिखाया भी. कुछ सामान्य उपचार चला पर कोई फायदा नहीं हुआ. ऐसे में शुक्रवार रात्रि में ही स्कूल प्रशासन ने उसे उसके घर भिजवा दिया.
पढ़ें:कोरोना से बड़ी राहत : बीते वर्ष के मुकाबले इस साल अगस्त-सितंबर महीने में कम हुए कोरोना के मामले
परिजनों ने भर्ती कराया एमजी में