राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में बीते 24 घंटे में कभी टिप-टिप बरसा पानी तो कभी झमाझम - heavy rainfall continues

बांसवाड़ा में लौटता मानसून शहर के लोगों के लिए आफत बन गया है. पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश का दौर चल रहा है. इससे लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं. सुबह से शहर काली घटाओं से घिरा है और चारों ओर अंधेरा छाया है.

बांसवाडा की खबर, बारिश का दौर जारी, लोगों के लिए आफत बना मानसून, banswara news, heavy rainfall continues

By

Published : Oct 1, 2019, 2:54 PM IST

बांसवाड़ा.ऐसे में कभी तेज तो कभी हल्की कुल मिलाकर बारिश का दौर बना हुआ है. ग्रामीण हलको से लोग शहर नहीं आ पा रहे हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा होने के कारण बाजारों में भी वीरानी छाई है. कई दुकानों के ताले तक नहीं खुले हैं.

बांसवाड़ा में लौटता मानसून शहर के लोगों के लिए बना आफत

वहीं बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक लोहारिया में 87, जगपुरा 70, घाटोल 45, बांसवाड़ा 22, केसरपुरा 11, दानपुर 10, भूंगड़ा 37, गढ़ी 45, अरथूना 22, बागीदौरा 16, शेरगढ़ 15, सल्लोपत 34 , कुशलगढ़ 16 और सज्जनगढ़ में 14 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

यह भी पढ़ें:रेलवे की सौगात: त्योहारी सीजन में 14 ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच

उधर मध्य प्रदेश और प्रतापगढ़ क्षेत्र से पानी की आवक को देख्ते हुए उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध के 6 गेट आधा 2 मीटर खोले गए है. बांध का जलस्तर 281.35 रिकॉर्ड किया गया है. कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर होने के साथ कुल 16 गेट हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details