घाटोल (बांसवाड़ा).सुप्रीम कोर्ट की ओर से की गई टिप्पणी 'पदोन्नति में आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं' से आहत होकर SC-ST और OBC संगठनों के बैनर तले 'आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति' ने रविवार को भारत बंद का एलान किया. आरक्षण को लेकर भारत बंद का घाटोल में भी मिला-जुला असर देखने को मिला. घाटोल कस्बे में सुबह से ही व्यापारी ने अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रखकर भारत बंद को समर्थन दिया.
प्रमोशन में आरक्षण पर भारत बंद, बांसवाड़ा में दिखा मिला-जुला असर - भारत बंद घाटोल बांसवाड़ा
रविवार को भीम आर्मी की ओर से बुलाए गए भारत बंद को घाटोल के व्यापारियों का भी मिला-जुला समर्थन मिला. रविवार सुबह से ही घाटोल के बाजार बंद नजर आए तो सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा.
पढ़ें- अब कोई भी घटना हो या वारदात...15 मिनट में पहुंचेगी राजस्थान पुलिस, लागू होने जा रहा ये सिस्टम
घाटोल में बाजार बंद होने से सड़कें भी सुनसान नजर आई. आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की ओर से घाटोल कस्बे में रैली निकाली जाएगी, जो की उपखंड कार्यालय पहुंचेगी. जहां घाटोल एसडीएम को राज्यपाल और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. जिसके बाद रैली बांसवाड़ा पहुंचेगी, जहां जिला मुख्यालय से रैली निकालते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचेगी. यहां जिला कलक्टर को राज्यपाल और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.