राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

IG विनीता ठाकुर ने पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

उदयपुर संभाग की आईजी विनीता ठाकुर ने पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय और कुशलगढ़ थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिए.

राजस्थान समाचार, rajsthan news, कुशलगढ़ बांसवाड़ा समाचार, Kushalgarh Banswara news
आईजी विनीता ठाकुर ने पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण, साथ ही दिए कई दिशा निर्देश

By

Published : Dec 20, 2020, 3:35 PM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). उदयपुर संभाग की आईजी विनीता ठाकुर ने रविवार को कुशलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय और कुशलगढ़ थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आईजी ठाकुर ने दोनों स्थानों के रिकॉर्ड का अवलोकन किया और रिकॉर्ड संधारण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान आईजी ठाकुर ने थाने के रख रखाव और विभिन्न व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

आईजी विनीता ठाकुर ने पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण, साथ ही दिए कई दिशा निर्देश

पढ़े.शर्मनाकः बिल बढ़ाने के लिए शव को कई दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा

साथ ही जवानों से भी बात की और उनकी समस्याओं के बारे में उनसे पूछताछ की. साथ ही डीजीपी पुलिस के निर्देशों के बारे में पुलिस के जवानों को अवगत कराया. इसके बाद उन्होंने थाने में संख्या बल के बारे में जानकारी ली. और रिकॉर्ड का गहनता से अवलोकन किया. उन्होंने बताया कि पुलिस का पहला प्रयास यही होता है कि यदि कोई भी घटना होती है तो उसे रोकने का काम पूलिस का होता है और यदि घटना घटित हो जाती है तो उसका शीघ्र खुलासा भी किया जाता है.

पढ़े.किसान आंदोलन का 25वां दिन : नहीं कम हुए हौसले, विरोध प्रदर्शन जारी

आईजी ठाकुर ने कहा कि ट्राइबल क्षेत्र में जो मौताणा प्रथा चल रही है उस में कहीं न कहीं जागरूकता की कमी है. लेकिन पिछले कुछ समय से शिक्षित युवाओं और शिक्षित लोगों में जागरूकता आई है. आईजी ने कहा कि इसके लिए पुलिस विभाग भी जागरूकता अभियान चलाएगी. इस दौरान डीएसपी ऑफिस और कुशलगढ़ थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा आईजी को सलामी देकर स्वागत किया गया. आईजी ठाकुर के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, डीएसपी संदीप सिंह शक्तावत,सीआई प्रदीप कुमार, सज्जनगढ़ थानाधिकारी धनपत सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़े.आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार

बता दें कि आईजी के निरीक्षण के दौरान पत्रकार संघ कुशलगढ़ ने आईजी से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अवगत करवाया. जिस पर आईजी ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाया जाएगा. इस दौरान पत्रकार संघ के संगठन मंत्री पवन राठौड़, उपाध्यक्ष ललित गोलेच्छा,सुनिल शर्मा, नरेंद्र जैन मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details