राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घाटोल विधायक का बड़बोलापन, कहा- विकास अधिकारी को 10 दिन में नहीं हटाया तो गधे पर बैठाकर निकालेंगे जुलूस - Development Officer

बांसवाड़ा और डूंगरपुर के सांसद कनकमल कटारा के नेतृत्व में शुक्रवार को घाटोल विधान सभा के पांचो मंडलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों द्वारा नहरों की सफाई, क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुधारने, फसल खराबा का मुआवजा दिलवाने, किसानो को कर्ज़ देने, खमेरा को पंचायत समिति बनाने सहित विभिन्न मांगो को लेकर उपखण्ड मुख्यालय पर रैली निकालकर सभा करते हुए उपखण्ड अधिकारी दिनेश मंडोवरा को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया.

Ghatol MLA threatened development officer, banswara news, बांसवाड़ा न्यूज

By

Published : Oct 18, 2019, 11:00 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा) बांसवाडा और डूंगरपुर के सांसद कनकमल कटारा के नेतृत्व में शुक्रवार को घाटोल विधान सभा के पांचो मंडलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों द्वारा नहरों की सफाई, क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुधारने को लेकर उपखण्ड मुख्यालय पर रैली निकाली गई.

घाटोल विधायक की विकास अधिकारी को धमकी

वहीं सांसद कनकमल कटारा ने आमजनता की मांगो को सरकार तक पहुंचाकर आम जनता को राहत दिलवाने की मांग की. इस दौरान घाटोल विधायक हरेन्द्र निनामा ने अपनी मांग रखते हुए घाटोल पंचायत समिति विकास अधिकारी हरिकेश मीणा पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए तत्काल प्रभाव से घाटोल पंचायत समिति से हटाने की मांग करते कहा की अगर दस दिन के भीतर घाटोल विकास अधिकारी को नही हटाया जाता है तो घाटोल बीडीओ को गधे पर बिठाकर कस्बे में घुमाया जाएगा.

पढ़ेंःअवारा पशुओं से निजात की प्लानिंग, सांडों को छोड़ा जाएगा शहर से बाहर

ज्ञापन देने का बाद घाटोल उपखण्ड कार्यालय के बाहर सभा को संबोधित किया गया. इस दौराण संसद कनकमल कटारा ने कांग्रेस सरकार पर आम जनता को गुमराह करने का आरोप लगते हुए कहा की कांग्रेस सरकार जनता से जूठे वादे कर सत्ता में आई है. कांग्रेस सरकार ने चुनाव के दौरान 10 दिन में कर्जा माफ़ करने, बेरोजगारों को भत्ता देंगे, लेकिन चुनाव जितने के बाद गहलोत सरकार अब वित्तीय स्थिति कमजोर होने का रोना रो रही है.

पढ़ेंःबांसवाड़ा में वेल्डिंग के दौरान हादसा, अर्थिंग वायर से करंट की चपेट में आया युवक

इस दौरान सभा को घाटोल विधायक हरेन्द्र निनामा ने ज्ञापन का ब्यौरा प्रस्तुत करके सुनाया, सभा को पूर्व सांसद मानशंकर निनामा, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पंचाल ने भी संबोधित किया. इस दौरान भाजपा घाटोल मण्डल अध्यक्ष अमरसिंह संयावत, पड़ौली मण्डल अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह चंद्रावत, जिला मंत्री नरेंद्रदास वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष जगमाल सिंह, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, पूंजीलाल गायरी, आजम खान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कांतिलाल आहारी, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रदीप पंचाल, गनोड़ा, उण्डवेला मण्डल अध्यक्ष सहित भाजपा के समस्त कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details