बांसवाड़ा.भगवान आदिनाथ की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम के तहत नूतन स्कूल खेल मैदान में 4 दिसंबर से आयोजित 'पंचकल्याणक महोत्सव' के अंतिम दिन नवनिर्मित मंदिर में प्रतिमा स्थापित की गई. सुबह भगवान आदिनाथ से अपने 8 कर्मों को नष्ट करके सिद्ध फल को प्राप्त करने का कार्यक्रम हुआ.
दोपहर में भगवान की आकर्षक प्रतिमा को सोने चांदी के रथों में विराजमान कर नगर भ्रमण करवाया गया. इस दौरान बैंड बाजों के साथ रथ यात्रा निकाली गई. जिसमें जैन समाज के हजारों लोग शामिल थे. मूर्ति स्थापना के दौरान जयपुर से मंगवाए गए हेलीकॉप्टर द्वारा मंदिर पर गुलाब के फूलों की वर्षा कराई गई. इस अनूठे कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे. मंदिर के अलावा आसपास के मकानों की छतों से लोगों ने इस अनुपम दृश्य को देखा. कॉलेज ग्राउंड पर हेलीपैड बनवाया गया था, जहां से हेलीकॉप्टर ने मंदिर के चारों ओर छह से सात राउंड लगाए और पुष्प वर्षा की.