बांसवाड़ा. महात्मा गांधी अस्पताल में गुरुवार को गंभीर स्थिति में एक महिला को लाया गया, जिसके साथ उसकी मां भी थी. मां ने बताया कि वह गुरुवार को बांसवाड़ा में बाजार से कुछ सामान लेने आई थी. इसी दौरान उनकी बेटी का पति स्कूटर से बेटी को टक्कर मार दी. इसके बाद तीन तलाक भी बोला. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोप यह भी है कि घटना के वक्त आरोपी के साथ में उसकी वर्तमान पत्नी भी थी. उसने भी गाली-गलौज की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
2018 में की थी शादी : पीड़िता ने बताया कि 28 दिसंबर 2018 को उसकी शादी आरोपी के साथ हुई थी. शादी के 7-8 दिन तक तो सब ठीक चला, लेकिन उसके बाद पूरा परिवार पीड़िता को दहेज के लिए (Husband Hit Wife from Scooter) परेशान करने लगा. कुछ दिन बाद उसके साथ मारपीट भी की जाने लगी. कुछ माह पहले पीड़िता को घर से निकाल दिया और आरोपी ने कहा कि वह दूसरी शादी करेगा. बीते माह 20 जुलाई को उसने एक अन्य महिला से शादी कर लिया.