बांसवाड़ा. सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि केंद्र सरकार के ओर से राजस्थान में कुछ नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाने पर मुहर लगाने के साथ ही बांसवाड़ा में कॉलेज स्थापना की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं. जिला कलेक्टर ने भी कॉलेज के लिए आवश्यक जमीन संबंधी रिपोर्ट सरकार को भेज दी है.
जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया से की गई बातचीत बामनिया ने बताया कि जमीन के कुछ लोकेशन को चिन्हित करते हुए जिला कलेक्टर के ओर से इस संबंध में सरकार को रिपोर्ट भेज दी गई है और आदेश जारी होने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.
पढ़ेंः किसानों पर कहर बनकर बरस रहे बादल, खेत हुए दरिया में तब्दील
साथ ही बांसवाड़ा में भारी बारिश से नुकसान के सवाल पर स्थानीय विधायक बामनिया ने कहा कि मैंने जिला कलेक्टर और एसपी से बातचीत कर राहत और बचाव कार्य शुरू करवा दिए है और नुकसान के आकलन के लिए जिला कलेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए है. पीड़ित लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी.
आगामी चुनाव पर बामनिया ने बताया कि पंचायत राज से पहले स्थानीय निकाय के चुनाव है और पार्टी बांसवाड़ा नगर परिषद में अपना बोर्ड बनाएगी. उन्होंने केंद्र सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले 2 से 3 साल से मनरेगा का भुगतान तक अटका हुआ है. इस वजह से जनता काफी दुखी है.
पढ़ेंः जज की मां के गले से चेन तोड़कर फरार हुए बाइक सवार बदमाश
वहीं पंचायतों के पुनर्गठन में भाजपा के ओर से लगाए जा रहे आरोपों के बीच जनजाति मंत्री ने कहा कि भाजपा का काम ही आरोप लगाना है, हम केवल जनता की उम्मीदों पर काम करते है.