राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा पर मेहरबान मानसून...माही बांध के सभी 16 गेट खोले, उदयपुर मार्ग बंद - बांसवाड़ा का तापमान

बांसवाड़ा में लगातार हो रही बारिश से शहर में नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं, मध्य प्रदेश और कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के चलते माही बांध के गेट एक बार फिर खोल दिए गए हैं.

बांसवाड़ा की खबर,  banswara news,  rajasthan news,  etvbharat news,  बांसवाड़ा में बारिश,  rajasthan hindi news,  Heavy rain in Banswara,  बांसवाड़ा का तापमान,  बांसवाड़ा माही बांध
माही बांध के गेट खोले गए

By

Published : Aug 30, 2020, 5:53 PM IST

बांसवाड़ा.राजस्थान के दक्षिणी भाग में स्थित बांसवाड़ा पर एक बार फिर मानसून मेहरबा है. पिछले 2 दिन से मानसून की झड़ी लगी है. 24 घंटे में बांसवाड़ा सहित जिले भर में मूसलाधार बारिश का क्रम बना है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं, मध्य प्रदेश और कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के चलते माही बांध के गेट एक बार फिर खोल दिए गए हैं.

बांसवाड़ा पर एक बार फिर मानसून मेहरबान

बांध से करीब चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही लसाडा पुल पर पानी ओवरफ्लो चल रहा है. ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए उदयपुर मार्ग को आवागमन की दृष्टि से पूर्णता बंद कर दिया है.

पढ़ेंःजयपुर: कोरोना को लेकर पहले से ज्यादा सतर्क हुआ जिला प्रशासन, कलेक्टर ने मांगा सुझाव

लगातार हो रही बारिश से ओवरफ्लो पानी हीरा बाग कॉलोनी में घुस गया. सूचना पर सिविल डिफेंस के लोग मौके पर पहुंचे. बस्ती से पानी की निकासी की व्यवस्था की जा रही है. उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध में रविवार सुबह 10 बजे तक मध्य प्रदेश के बांजना और एराव नदी से पानी की भारी आवक चल रही है.

बांजना से 25,000 और एराव नदी से 36,000 क्यूसेक पानी बांध में पहुंच रहा है. इसके साथ ही बांध का जलस्तर 281. 25 मीटर तक पहुंच गया. ऐसे में बांध प्रशासन द्वारा सभी 16 गेट 1 सप्ताह बाद फिर खोल दिए गए है. फिलहाल बांध से 415000 क्यूसेक पानी कडाणा बांध में छोड़ा जा रहा है, जो माही बांध के जरिए कडाणा होते हुए गुजरात की ओर जा रहा है.

कनिष्ठ अभियंता मयूर पाटीदार ने बताया कि बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है. इसके साथ ही कैचमेंट एरिया में भी भारी बारिश हो रही है. वहीं नदी नालों के उफान पर होने से कई सड़क मार्गों को बंद किया गया है. उदयपुर-बांसवाड़ा मार्ग पर आवागमन को पुलिस द्वारा पूर्णता बंद करा दिया है, क्योंकि सुबह से ही पुलिया ओवरफ्लो चल रहा है.

पढ़ेंःराजस्थान रोडवेज CMD नवीन जैन ने VC के माध्यम से आगार प्रबंधकों से की वार्ता...

लोहारिया थाना प्रभारी हनुमंत सिंह के अनुसार दोनों और पुलिस बल लगाकर मार्ग को बंद कराया गया है, क्योंकि पानी का लेवल खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. इधर बाढ़ नियंत्रण कक्ष की रिपोर्ट के अनुसार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक लोहारिया में 150, भूंगरा में 140, दानपुर में 128, जगपुरा में 137, बांसवाड़ा में 122, अरथुना 32, बागीदौरा 30, गढ़ी 81, घाटोल 111, कुशलगढ़ 26 और केसरपुरा में 59 एमएम बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है. अब तक भूंगरा में इस सीजन में में सर्वाधिक 1109 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details