बांसवाड़ा.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बांसवाड़ा की टीम ने बुधवार को एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए हेड कांस्टेबल को 5 हजार की रिश्वत लेते दबोचा. रिश्वत की यह राशि युवती के अपहरण के मामले को रफा-दफा करने की एवज में वसूली गई. इससे पहले फरियादी से आरोपी हेड कांस्टेबल 10 हजार रुपए पहले ही ले चुका था.
आनंदपुरी थाना अंतर्गत पाट गांव निवासी सुभाष कटारा और ढोडियार गांव के वालचंद निनामा के परिवाद पर एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी बांसवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माधोसिंह सोडा के समक्ष 3 मार्च को रिपोर्ट पेश की गई थी. रिपोर्ट में सुभाष कटारा के खिलाफ आनंदपुरी पुलिस थाने में ढोडिया गांव के गट्टू लाल की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
इस रिपोर्ट में गट्टू लाल की तरफ से सुभाष के खिलाफ उसकी पुत्री के अपहरण का आरोप लगाया गया. इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल मदन सिंह चौहान द्वारा की जा रही थी. हेड कांस्टेबल ने इस मामले को रफा-दफा करने के लिए सुभाष से 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. 10 हजार रुपए हेड कांस्टेबल को दे दिए गए लेकिन कांस्टेबल की तरफ से लगातार बाकी के पैसे की मांग की जा रही थी.