बांसवाड़ा.पंचायत राज चुनाव के पहले चरण के नाम निर्देशन पत्र लेने की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के चुनाव रोचक होने के आसार हैं. बागीदौरा विधायक महेंद्र जीत सिंह मालवीय अपने भाई हवजी मालवीय को न केवल नवगठित भवानपुरा ग्राम पंचायत के निर्विरोध सरपंच निर्वाचित कराने में कामयाब रहे, बल्कि सारे पंच भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए. पहले चरण में अन्य पंचायतों में सरपंच पद के मुकाबले मजेदार हो सकते हैं, क्योंकि औसतन हर ग्राम पंचायत में 6-6 दावेदारों के बीच मुकाबला तय हो गया है.
जिले की आनंदपुरी गढ़ी घाटोल, अरथुना और कुशलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में आने वाली 223 ग्राम पंचायतों के चुनाव पहले चरण में 17 जनवरी को होने जा रहे हैं. इनकी नाम निर्देशन पत्रों की प्रक्रिया दूसरे दिन पूरी होने के साथ ही मैदानी तस्वीर साफ हो गई. विधायक मालवीय के भाई हवजी तीसरी बार सरपंच बनने में कामयाब रहे. विधायक मालवीय अपनी गृह पंचायत से अलग हुई नवगठित भवानपुरा ग्राम पंचायत में निर्विरोध निर्वाचन के प्रयास में थे और उन्हें सफलता मिली. वहीं अन्य 222 पंचायतों के पंच-सरपंचों की मैदानी तस्वीर पर नजर डालें तो परिणाम रोचक होने के आसार नजर आ रहे हैं. नाम निर्देशन पत्र प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदान कर्मियों के दल देर रात तक जिला मुख्यालय पर लौटते रहे.
यह भी पढ़ें. जेके लोन में शिशुओं की मौत के बाद जागा प्रशासन, अधिकारी कर रहे विभिन्न जिलों के अस्पतालों का निरीक्षण