राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: नहीं थम रहा विकास अधिकारी हरिकेश मीणा और भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद पंचाल के बीच का विवाद, सौंपा ज्ञापन - Subdivision officer Bindubala Rajawat

बांसवाड़ा के घाटोल विकास अधिकारी हरिकेश मीणा और भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद पंचाल के बीच पिछले दिनों हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसको लेकर घाटोल विकास अधिकारी ने भाजपा नेता के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. इसको लेकर विकास अधिकारी ने कार्रवाई नहीं करने पर उपखंड अधिकारी बिंदुबाला राजावत को ज्ञापन सौंपा है.

घाटोल विकास अधिकारी, banswara latest news
हरिकेश मीणा ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 27, 2020, 8:08 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा).जिले के घाटोल में गणतंत्र दिवस पर टेण्ट के टेंडर को लेकर घाटोल पंचायत समिति विकास अधिकारी और भाजपा के वरिष्ठ नेता ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पंचाल के बीच का विवाद 3 दिन के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है.

नहीं थमा भाजपा नेता और बीडीओ के बीच का विवाद

गौरतलब है कि 25 जनवरी को भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पंचाल और घाटोल विकास अधिकारी हरिकेश मीणा के बीच गणतंत्र दिवस पर टेण्ट के टेंडर को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद घाटोल विकास अधिकारी हरीकेश मीणा ने भाजपा नेता के खिलाफ राजकार्य में बाधा और जातिगत अपमान करने के लिए एसटी, एससी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

हरिकेश मीणा ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

घाटोल विकास अधिकारी के रिपोर्ट दर्ज कराने के 2 दिन बाद भी पुलिस प्रशासन की ओर से भाजपा नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना ही गिरफ्तारी की गई. जिसको लेकर सोमवार को भीम आर्मी और आदिवासी परिवार संघ ने घाटोल मीणा समाज संस्थान से रैली निकालते हुए उपखंड मुख्यालय पहुंचे.

पढ़ें- बांसवाड़ा: मटन क्या खाया, रूपा के हलक में अटक गई जान!

भीम आर्मी और एसटी परिवार संघ ने किया भाजपा नेता का पुतला दहन

इस दौरान उन्होंने उपखंड मुख्यालय के गेट के सामने भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपा नेता का पुतला भी दहन किया. जिसके बाद भाजपा नेता की गिरफ्तारी को मांग को लेकर घाटोल उपखंड अधिकारी बिंदुबाला राजावत को ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details