बांसवाड़ा.हार्डकोर आदतन अपराधियों को प्रदेश की दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है. अब तक 5 अपराधियों को बाहर भेजा जा चुका है, वहीं सिराज और इम्तियाज नाम के 2 अपराधियों को जल्द ही शिफ्ट करने की तैयारी है. फिलहाल सिराज और उसका भाई इम्तियाज जिला जेल में बंद है.
बता दें, कि साल 2016 में अंजुमन इस्लामिया के पूर्व सदर सोहराब की दोनों भाइयों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सिराज के खिलाफ हत्या और लूट समेत कई संगीन मामलों में 28 केस चल रहे हैं. जिनमें से कई केस में चालान भी पेश हो चुका है. वहीं इम्तियाज के खिलाफ 16 केस दर्ज हैं. कुछ मामलों में उसके खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र भी दाखिल हो चुका है. दोनों भाइयों की प्रदेश की दूसरी जेलों में शिफ्ट करने की तैयारी है. रिमांड अवधि के बाद दोनों को दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जाएगा.
ये पढे़ंः अजमेर : केकड़ी में गौशाला की जमीन पर आगजनी के बाद भड़के लोग, पुलिस की गाड़ियों के तोड़े शीशे