राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा जेल से 5 हार्डकोर अपराधी शिफ्ट, 2 और अपराधी भी जल्द दूसरी जेल भेजे जाएंगे - जेल से धमकी

बांसवाड़ा में हार्डकोर अपराधियों की करतूतों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने नया कदम उठाया है. हार्डकोर आदतन अपराधियों को प्रदेश की दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है. अब तक 5 अपराधियों को दूसरी जेलों में भेजा जा चुका है. सिराज और इम्तियाज नाम के 2 अपराधियों को भी जल्द शिफ्ट करने की तैयारी है. ये अपराधी जेल से ही फोन के जरिए लोगों को धमकियां देते थे.

बांसवाड़ा में अपराधियों की शिफ्टिंग, criminals shifting from banswara jail, banswara criminal news
बांसवाड़ा में हार्डकोर अपराधियों की शिफ्टिंग

By

Published : Dec 2, 2019, 1:43 PM IST

बांसवाड़ा.हार्डकोर आदतन अपराधियों को प्रदेश की दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है. अब तक 5 अपराधियों को बाहर भेजा जा चुका है, वहीं सिराज और इम्तियाज नाम के 2 अपराधियों को जल्द ही शिफ्ट करने की तैयारी है. फिलहाल सिराज और उसका भाई इम्तियाज जिला जेल में बंद है.

बांसवाड़ा में हार्डकोर अपराधियों की शिफ्टिंग

बता दें, कि साल 2016 में अंजुमन इस्लामिया के पूर्व सदर सोहराब की दोनों भाइयों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सिराज के खिलाफ हत्या और लूट समेत कई संगीन मामलों में 28 केस चल रहे हैं. जिनमें से कई केस में चालान भी पेश हो चुका है. वहीं इम्तियाज के खिलाफ 16 केस दर्ज हैं. कुछ मामलों में उसके खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र भी दाखिल हो चुका है. दोनों भाइयों की प्रदेश की दूसरी जेलों में शिफ्ट करने की तैयारी है. रिमांड अवधि के बाद दोनों को दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जाएगा.

ये पढे़ंः अजमेर : केकड़ी में गौशाला की जमीन पर आगजनी के बाद भड़के लोग, पुलिस की गाड़ियों के तोड़े शीशे

पुलिस के मुताबिक जिला कारागृह में बंदियों के मोबाइल के जरिए बाहर के लोगों को धमकाने की शिकायतें मिलने पर छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें सिराज और उसके भाई इम्तियाज के कब्जे से 3 मोबाइल और दूसरी आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की गईं. इस मामले में सिराज को रिमांड अवधि के बाद कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया. इसके दूसरे ही दिन फिर उसके पास मोबाइल पहुंच गया, जिसे कोतवाली पुलिस ने बरामद किया.

ये पढे़ंः हैदराबाद गैंगरेप-हत्या : तेलंगाना पुलिस के तीन जवान निलंबित, लापरवाही के आरोप

अपराधियों की इन हरकतों को देखते हुए ही उन्हें दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है. अब तक 5 हार्डकोर अपराधियों को अजमेर, राजसमंद और डूंगरपुर भेजा जा चुका है. वहीं सिराज और इम्तियाज को बाहर की जेलों में भेजने की स्वीकृति मिल चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details