दानपुर (बांसवाड़ा).जेके लोन हॉस्पिटल में लगातार बच्चों की मौत हो रही है. जिस पर गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया है. यहीं नहीं कटारिया ने बच्चों की मौत पर सीएम गहलोत के बयान को भी शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान पर सीएम को माफी मांगनी होगी.
कटारिया ने कांग्रेस सरकार को कहा हत्यारा साथ ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने दानपुर में चुनावी सभा के दौरान राजस्थान विधानसभा में जनता से आह्वान किया कि वह कांग्रेस के 54 साल और भाजपा के 11 साल के शासन में अंतर को देखें और समझें और उसके बाद में मतदान करें.
पढ़ें-बच्चों की मौत पर CM का बयान 'ओछी मानसिकता': BJP
इस दौरान गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि देश में पहली बार ऐसा प्रधानमंत्री आया है. जिसने गरीब के दर्द को समझा और करोड़ों शौचालय बनवाए. जनता को भी सोचना होगा कि वह अपने विकास का साथ देती है या फिर झूठ बोलने वालों का. वहीं, कटारिया ने राज्य सरकार को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि झूठ के पैमाने पर यह सरकार बनी है. लेकिन,1 साल में इस सरकार का आईना सामने आ चुका है कि किस तरीके से झूठ बोला जनता को बरगला रही है.
पढ़ें- सीएए और एनआरसी के समर्थन में रविवार को होगी जनसभा, सैकड़ों कार्यकर्ता होंगे शामिल
उन्होंने कहा कि अब किसान वर्ग जाग चुका है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि कांग्रेस और भाजपा के राज के अंतर को समझना होगा. कटारिया ने कांग्रेस सरकार को हत्यारा कहकर कहा की 1 साल में कांग्रेस सरकार ने जनता को रोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया.