बांसवाड़ा.कांग्रेस के घोषणा पत्र में देशद्रोह की धारा खत्म करने के प्रावधान को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की यह कांग्रेस का दुर्भाग्य है. उनका दिल और दिमाग खराब हो गया है. अगर देशद्रोह की धारा बदल दोगे तो क्या हमारे सैनिक पत्थरबाजों के निशाने पर आते रहेंगे.
वीडियोः नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने साधा कांग्रेस पर निशाना धारा 124-ए के जरिए पार्टी अपनी मौत स्वयं ही आमंत्रित कर रही है. उनकी एक-एक बातें उसे गर्त में ले जा रही है जो थोड़ी बहुत बची थी वह भी वायनाड केरल जाने से खत्म हो गई है. पार्टी प्रत्याशी कनक मल कटारा की नॉमिनेशन रैली से पहले कटारिया ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान एंटी सैटेलाइट मिसाइल के मसले पर कांग्रेस के आरोपों निराधार बताया.
कटारिया ने कहा कि परमाणु बम बहुत पहले बन चुका था लेकिन इंदिरा गांधी जैसी प्रधानमंत्री भी अमेरिका के डर के कारण उसे फोड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाईं. एंटी सैटेलाइट मिसाइल मोदी ने नहीं वैज्ञानिकों ने बनाया था लेकिन इसे छोड़ने की इजाजत मोदी ने दी. इससे देश का नाम दुनिया की चार शक्तिशाली ताकतों मे शामिल कर दिया है तो निश्चित ही इस का क्रेडिट तो मोदी को मिलेगा.
कांग्रेस के योग्य लोग चुनाव मैदान से भाग रहे
पार्टी द्वारा प्रदेश के कुछ लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का चयन नहीं कर पाने के सवाल पर कटारिया ने कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिन्होंने 6 प्रत्याशी तय कर लिए उनके क्या हाल है. जिन्हें कोई जानता तक नहीं, उन्हीं पर दाव लगा दिया. कांग्रेस के पास योग्य कैंडिडेट ही नहीं है इस कारण इधर उधर से लोगों को लाकर खड़ा किया जा रहा है. प्रेम शर्मा कौन है. गोपाल सिंह को चित्तौड़गढ़ से मैदान में उतार दिया जबकि उन्हें वहां कोई जानता तक नहीं. कटारिया ने कहा कि पार्टी के योग्य लोग चुनाव मैदान से भाग रहे हैं इस कारण पार्टी पैराशूट उतार रही है.
इससे पहले भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में कुशल बाग में आयोजित जनसभा में कटारिया ने कांग्रेस को जमकर कोसा. सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे जिन्होंने मोदी के जयकारों से शहर को गुंजायमान कर दिया. बाद में सभा स्थल से कटारा खुली जीप में रैली के रूप में शहर में निकले, उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थे. रथ में उनके साथ निवर्तमान सांसद मान शंकर निनामा भी मौजूद थे. सभा को वरिष्ठ नेता ओम पालीवाल, पूर्व मंत्री भवानी जोशी, निवर्तमान सांसद निनामा आदि ने भी संबोधित किया.