राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में फिलहाल हम 21 सीट के आसपास : गुलाबचंद कटारिया - banswara Dungarpur Loksabha Seat

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने दावा किया है कि राजस्थान में मतदान के बाद कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा और सभी 25 सीटें भाजपा के खाते में जाएंगी.

गुलाब चंद कटारिया

By

Published : Apr 26, 2019, 8:55 PM IST

बांसवाड़ा.राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ दिन ही शेष बचा है. ऐसे में भाजपा, कांग्रेस के साथ बीटीपी भी पूरी तरह से चुनावी मैदान में डट गई है. कांग्रेस जहां बदलाव की बात कर रही है वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया का दावा है कि देश में सौ फीसदी भाजपा सरकार बना रही है और वह भी पूर्ण बहुमत के साथ.

कटारिया के मुताबिक इसमें किसी को शक करने की कोई गुंजाइश ही नहीं बची है. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा कि निश्चित ही प्रदेश ही नहीं देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के प्रति माहौल बना हुआ है. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में भाजपा कि स्थिति फिलहाल हम 21 के आसपास चल रहे हैं और मतदान की तिथि तक हम सभी सीटें जीतेंगे और कांग्रेस ऑल आउट होगी.

वीडियोः गुलाबचंद कटारिया का 25 सीटों पर जीत का दावा

चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में उदयपुर में किसी बड़े नेता की सभा के सवाल पर पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि अब कोई सभा की गुंजाइश नहीं है और सब अपने अपने काम में लगे हैं. घड़ी पंचायत समिति के प्रधान राजेश कटारा द्वारा कांग्रेस से इस्तीफा देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में प्रचार करने की घोषणा पर कटारिया ने कहा कि निश्चित रूप से जो भी थोड़ा बहुत देश के बारे में सोचता है समझता है चाहे वह कांग्रेसी ही क्यों ना हो उसे नींद में भी पूछा जाए की देश को कौन संभाल सकता है तो वह भी नरेंद्र मोदी का नाम लेगा.

कटारा को पार्टी में शामिल करने के सवाल पर कहा कि जरूर उन्हें पार्टी में शामिल करेंगे. पहले चुनाव में उनका सहयोग देखेंगे. उसके बाद उन्हें पार्टी में शामिल करने पर विचार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details