बांसवाड़ा. पोते को खुदकुशी करने से रोकना उदिया कटारा को इतना महंगा पड़ेगा कि उसे जान से जाना पड़ेगा ये किसी ने सोचा न था (Grandson Kills Grandfather In Banswara). ससुराल से लौटे 20 साल के मनीष ने ताव में आकर दादा को मौत के घाट उतार दिया. नौटंकीबाज आरोपी पहले भी खुद को खत्म करने की बात करता और कहता रहा है. इस बार भी यही कर रहा था जिस पर पिता की गैर मौजूदगी में दादा रोकने गया था. ये दिल दहलाने वाली वारदात जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के वाग तालाब गांव में हुई.
पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे की है. बुजुर्ग की मौत के बाद पुलिस को रात 11:00 बजे इसकी इत्तला की गई. घटना का खुलासा शनिवार सुबह करीब 10:00 बजे हुआ जब पुलिस डेड बॉडी लेकर एमजी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंची. दानपुर थाना अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि 40 वर्षीय ईश्वर (पुत्र उदिया कटारा) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके मुताबिक उसके 60 वर्षीय पिता उदिया (पुत्र वेदा) की हत्या उसके 20 साल के बेटे मनीष ने कर दी है.
ससुराल से लौट रचा नाटक: मनीष शादीशुदा है और 3 माह से अपनी ससुराल मध्य प्रदेश के काला खांटा में रह रहा था. उसकी शादी को अभी 3 वर्ष हुए हैं. शुक्रवार रात मनीष ससुराल से अपने घर पहुंचा. घर के आंगन में मोटरसाइकिल खड़ी की और बोला मैं मरने जा रहा हूं. उसके बाद घर के पास में खड़े बिजली के पोल पर चढ़ने लगा. उस समय घर में 60 साल के दादा उदिया मौजूद थे तो उन्होंने पोते को रोकने की कोशिश की.