बांसवाड़ा. कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है और संकट की इस घड़ी में समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए विभिन्न सामाजिक संगठन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उसी क्रम में कुछ संस्थाओं ने बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए भी अनूठी पहल की है. शहर के आसपास के प्रमुख स्थानों पर बंदरों, गाय, कुत्ते आदि के लिए लगातार दाना-पानी की व्यवस्था की जा रही है. उसी क्रम में मंगलवार को अलग-अलग स्थानों के लिए खाद्य सामग्री के 5 वाहन रवाना किए गए. इस दौरान जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया ने कबूतरों के लिए दाना डालकर वाहनों को अपने-अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया.
कुशलबाग मैदान में इसके लिए वागड़ पर्यावरण संस्था और महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर अनौपचारिक कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान मुख्य अतिथि जनजाति मंत्री ने वाहनों की रवानगी से पहले अपने संबोधन में कहा कि हमें लॉकडाउन के दौरान जो अवसर मिला है, वह पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर शहर को इसका लाभ दिला सकता है. उन्होंने कहा कि समय माता श्यामपुरा वन क्षेत्र को डिवेलप करने में स्वयंसेवी संस्थाएं अपनी महत्व भूमिका निभा सकती हैं.