बांसवाड़ा.गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार दोपहर करीब 11:30 बजे बाद यूनिवर्सिटी परिसर पहुंचे. यूनिवर्सिटी पहुंचने पर सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया फिर उसके बाद राज्यपाल ने परिसर में पौधारोपण किया. राज्यापाल कलराज मिश्र ने यूनिवर्सिटी के वनस्पति उद्यान और एक सभागार का उद्घाटन भी किया है.
शिक्षा के क्षेत्र में छात्राएं आगे :दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अब छात्राएं बहुत तेजी से आगे बढ़ रही हैं. यही कारण है कि कुछ संस्थानों में 85% तक गोल्ड मेडल छात्राओं को मिले हैं. इस कार्यक्रम में भी 73% गोल्ड मेडल छात्राओं को मिले हैं. इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर कैलाश सोडाणी शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर के एस ठाकुर ने विश्वविद्यालय की तमाम व्यवस्थाओं व अन्य के बारे में जानकारी दी.