बांसवाड़ा. राज्यपाल कलराज मिश्र ने जीटीयू कैंपस में 3 करोड़ 14 लाख की लागत से बने 75 फीट ऊंचे संविधान स्तंभ और संविधान पार्क का शुभारंभ किया. एकदिवसीय दौरे पर रहे राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी कैंपस में करीब 2 घंटे का समय बिताया है. इस दौरान कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर के एस ठाकुर, जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र जयपुर से उदयपुर और उदयपुर से बांसवाड़ा की तलवाड़ा हवाई पट्टी पर उतरे. यहां से करीब 1 बजे जीटीयू यानी गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे. उन्होंने गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय परिसर में 3.14 करोड़ की लागत से बने संविधान पार्क और 75 फीट उच्च संविधान स्तंभ का लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने गोविंद गुरु की एक आदम का प्रतिमा का अनावरण भी किया. इसके बाद उन्होंने गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के मुख्य गेट का लोकार्पण भी किया.
पढ़ें:राज्यपाल ने किया बृज विश्वविद्यालय में संविधान पार्क का लोकार्पण, महाराजा सूरजमल के शौर्य गाथाओं को किया याद
यह खास है संविधान पार्क में:
- सबसे ऊपर तीन मूर्तियों के हाथों पर संविधान की पुस्तक.
- डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा राष्ट्रपति को संविधान की मूल ग्रंथ सौंपने का फोटो.
- प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा संविधान पर हस्ताक्षर करने का फोटो.
- संविधान के 22 भागों को अलग-अलग उकेरा गया है.
- पार्क में स्मारक पर दांडी यात्रा को किया गया है.
संविधान स्तंभ पर लिखी मूल प्रस्तावना: संविधान पार्क में ही संविधान स्तंभ बनाया गया है जिस पर संविधान की मूल प्रस्तावना लिखी है. जो भारत के संविधान की आत्मा है. इसमें मूल कर्तव्य भी है. साथ ही स्वाधीनता आंदोलन से संबंधित जीवन कृतियां भी उकेरी गई हैं.
पढ़ें:No Bag Day : स्कूलों में पहले पढ़ाया गया संविधान का पाठ, फिर हुईं खेलकूद गतिविधियां
यूनिवर्सिटी के विकास के लिए कोई कमी नहीं होगी: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जनजाति क्षेत्र में शिक्षा को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी. यूनिवर्सिटी में जिस-जिस चीज की कमी होगी, उन सभी को पूरा किया जाएगा. जिस तरह आजादी के आंदोलन में इस क्षेत्र के लोगों ने भरपूर बलिदान दिया. इस तरह अब हमारा जिंदा है कि यहां के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाए.