बांसवाड़ा.हरिदेव जोशी रंगमंच पर सरकारी और गैर सरकारी स्कूल महाविद्यालयों के शिक्षकों के लिए गुड और बैड टच का प्रशिक्षण रखा गया. तीन सत्रों में करीब डेढ़ हजार संभागीय को भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी नवीन जैन ने प्रशिक्षण दिया. पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से श्रम विभाग के सचिव जैन ने बाल यौन शोषण के संबंध में तथ्य पेश किए और कहा कि कम उम्र के बच्चे हवस की शिकार हो रहे हैं. जिसे लेकर सावधान होने की जरूरत है.
नवीन जैन ने संभागीयो से संवाद स्थापित करते हुए स्लाइड के माध्यम से बताया कि अच्छा या बुरा स्पर्श क्या होता है और बुरा स्पर्श होने पर बच्चों को क्या करना चाहिए. वहीं इस दिशा में विकल्प भी बताए गए. साथ ही उन्होंने नो गो एव टेल की अवधारणा के बारे में विस्तार से बताया. प्रशिक्षण के दौरान कन्या भ्रूण हत्या से संबंधित एक छोटी मूवी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाई गई तो कई संभागी भावुक हो गए और इस सामाजिक बुराई को खत्म करने का विश्वास दिलाया है.
पढ़ेंः नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को आजीवन कारावास, 2 लाख जुर्माना
जैन ने बताया कि नाजुक उम्र में गलत हरकत का जो शिकार हो रहे हैं उनमें 53% लड़के और 47% लड़कियां हैं. उन्होंने यौन अपराध को रोकने की दिशा में तकनीकी और कानूनी पहलुओं की जानकारी दी है और समझाया कि किस प्रकार कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के साथ बात करनी है. विभिन्न स्लाइड के माध्यम से गुड और बेड टच की भी प्रस्तुति दी गई.