बांसवाड़ा.जिले के कुशलबाग मैदान में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. देर रात तक चली इस प्रतियोगिता में शहर सहित आस-पास के गांवों के पहलवान नाचते-गाते कुशलबाग पहुंचे और अपने करतब का प्रदर्शन किया.
यहां करीब 22 फीट की ऊंचाई पर 16 मटकियां बांधी गई थी, जिसमें हर एक व्यायामशाला के कलाकारों के लिए अलग-अलग मटकिया आवंटित की गई थी. प्रदर्शन के दौरान जय सियाराम और भारत माता की जय के नारों के बीच हर एक अखाड़ा दल को मौका प्रदान किया गया.
पढ़े- G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे अलग-अलग देशों के कई नेता
इस दौरान आयोजनकर्ता कन्हैया लाल शर्मा समिति ट्रस्ट के संरक्षक पूर्व मंत्री भवानी जोशी समिति पहलवानों के साथ मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे. पिछले 25 साल से जोशी सबसे पहले मटकी फोड़ते रहे हैं. लेकिन इस बार के आयोजन में दो बार उनका समूह द्वारा बनाया गया पिरामिड ढह गया. इसके बावजूद जोशी का जोश कम नहीं हुआ. जोशी अपने तीसरे प्रयास में मटकी फोड़ने में कामयाब रहे.
बांसवाड़ा के कुशलबाग मैदान में आयोजित हुई जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित पढ़े- यूक्रेन ने मनाया 28 वां स्वतंत्रता दिवस
इस आयोजन में विजेता पहलवानों को जन्मोत्सव समिति और कन्हैया लाल शर्मा समिति ट्रस्ट द्वारा नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत, गुरुद्वारा के ज्ञानी राम प्रकाश महाराज, हरिओम शरण दास, पुलिस उपाधीक्षक प्रभाती लाल आदि ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. ट्रस्ट के प्रवक्ता नरेंद्र श्रीमाल ने बताया कि ये प्रतियोगिता कुशल बाग में पिछले 25 सालों से आयोजित होती आ रही है.