बांसवाड़ा. जिले के छोटी सरवन में समर कैम्प शिविर का मंगलवार को समापन हुआ. शिविर में चलाए टाबरिया रो ब्याह की रोकथाम को लेकर आज शिविर में आई सैकड़ो बालिकाओं ने बालविवाह नहीं करने की शपथ ली. बालिकाओं ने शपथ ली कि वो तब तक शादी नहीं करेंगी जब तक वो बालिग ना हो जाए.वह पहले अपनी पढ़ाई और बाद में जॉब की तैयारी करेंगी.
बालिकाओं ने ली बालविवाह नहीं करने की शपथ - शपथ
आखातीज के अबुझ सावे पर प्रदेश भर में बाल विवाह होते हैं. प्रशासन इनकी रोकथाम के लिए उचित कदम उठा रहा है. वहीं जिले के छोटी सरवन में सैकड़ों बालिकाओं को बाल विवाह ना करने और अपने क्षेत्र में बाल विवाह ना होने देने की शपथ दिलाई गई है.
बालिकाओं ने ली बालविवाह नहीं करने की शपथ
छात्रावास अधीक्षक ललिता मईड़ा, भूरी डिंडोर के नेतृत्व में कर्तव्यनिष्ठा के साथ बालिकाओं ने शपथ ली. वहीं आखातीज पर हो रही नाबालिक शादियों और अपनी नाबालिक सहेलियों का बाल विवाह ना होने देने के लिए प्रतिज्ञा की.
आपको बता दें की नाबालिग शादी को लेकर कागजों में सबसे ऊपर बांसवाड़ा का नाम आता है. लेकिन आज सैकड़ों बालिकाओं ने शपथ ली की वो बाल विवाह को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएगीं.