राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुएं में मिला छात्रा का शव, परिजनों ने 5 जनों के खिलाफ दर्ज कराया मामला - बांसवाड़ा पुलिस

बांसवाड़ा जिले के घंटाली पुलिस थाना क्षेत्र में एक बिना मुंडेर के कुएं में बुधवार को एक लड़की का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बाद में सूचना मिलने पर घंटाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाया. इसके बाद शव की शिनाख्त करवाई गई. मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए रोड पर जाम लगाते हुए हंगामा कर दिया. वहीं इसके बाद चार थानों से पुलिस जाब्ता बुलाया गया. बाद में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

कुएं में मिला छात्रा का शव, परिजनों ने 5 जनों के खिलाफ दर्ज कराया मामला

By

Published : Jul 11, 2019, 10:39 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). घंटाली पुलिस थाना क्षेत्र के हीरापाडा में बुधवार को बिना मुंडेर के एक कुएं में दसवीं कक्षा की एक छात्रा का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची घंटाली थाना पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और शव की शिनाख्त करवाई. शिनाख्त में छात्रा की पहचान करमोड़ा निवासी जया के रूप में हुई. पुलिस ने मृतका के परिजनों को बुलाया. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी व मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की मांग पर अड़ गए.

कुएं में मिला छात्रा का शव, परिजनों ने 5 जनों के खिलाफ दर्ज कराया मामला

देर शाम तक परिजन अपनी जिद पर अड़े रहे. इसके चलते शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. गुरुवार को पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने मोर्चरी ले जा रही थी कि इसी दौरान मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे और परिजनों की मौजूदगी के बिना शव को मौके से ले जाने पर पुलिस के प्रति नाराजगी जताई.

उन्होंने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्य रोड पर जाम लगा दिया. हंगामा बढ़ता देख पीपलखूंट डिप्टी सहित पीपलखूंट, सुहागपुरा, सालमगढ, धरियावद, देवगढ़, पारसोला थाना पुलिस व एमबीसी प्लाटून सहित भारी पुलिस बल की मौजूदगी में समझाइश के बाद अंतिम संस्कार करवाया गया.

वहीं मृतका के पिता ने घण्टाली थाने में हेरापाड़ा निवासी ओमप्रकाश, अनिता, जयप्रकाश, कांता पत्नी शांतिलाल, शांतिलाल पिता हीरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. मृतका के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री जया शुक्रवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी. जो वापस घर नहीं लौटी और दूसरे दिन शनिवार को ओमप्रकाश पुत्र शांतिलाल व अनिता के साथ बाइक पर घण्टाली में देखी गई थी. जिसके बाद बुधवार को जया का कुएं में शव पड़ा मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details