बांसवाड़ा.शहर से महज कुछ किलोमीटर दूर गांव में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस जांच में पता चला कि किशोरी जिस युवक से प्रेम करती थी उसने तीन दिन पहले जान दे दी थी. फिलहाल, परिजन मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.
बता दें, सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार शाम को पुलिस को सूचना मिली, एक किशोरी अपने घर के आंगन में मृत पड़ी है. ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को महात्मा गांधी अस्पताल में रखवाया और सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.
यह भी पढ़ें:बांसवाड़ा में युवती ने की सुसाइड, डूंगरपुर की थी निवासी
सदर थाने के सब इंस्पेक्टर उमेश चंद ने बताया, मृतक किशोरी की उम्र करीब 16 साल थी. किशोरी सातवीं क्लास में पढ़ती थी. जब यह घटना हुई, उस समय उसके घर पर कोई नहीं था. उसके पिता अपनी बड़ी बेटी की ससुराल गए हुए थे. वहां से लौटने पर घर में शव पड़ा देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. हालांकि, इस संबंध में डॉक्टर रवि उपाध्याय का कहना है, किशोरी के गले पर फंदे के निशान थे और कुछ हड्डियां भी टूट चुकी थीं.
यह भी पढ़ें:पत्नी से नाराज युवक ने प्रेमिका संग लगाया दिल, परिवार को नागवार गुजरा तो दोनों ने कर ली सुसाइड