बांसवाड़ा.खमेरा थाना क्षेत्र में एक युवती ने आत्महत्या कर ली. 2 दिन पहले ही उसके होने वाले पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इसके बाद वह अवसाद में चली गई थी.
खमेरा थाना पुलिस ने बताया कि खमेरा की निवासी लक्षिका पुत्री हरीश ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. जब उसकी तबीयत बिगड़ी तब परिजनों को पता चला. आनन-फानन में उसे महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया. बुधवार तड़के उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद अस्पताल पुलिस चौकी ने उसकी डेड बॉडी को मोर्चरी में शिफ्ट करा दिया. साथ ही परिजनों और थाने को सूचना दे दी. बुधवार दोपहर में परिजनों के साथ ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. थाना पुलिस कार्रवाई शुरू करती, उससे पहले ही परिजनों ने इस मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने डेड बॉडी परिजनों को सुपुर्द कर दी.