बांसवाड़ा.शहर की मुस्लिम कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवती ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी. हालांकि, परिजनों को समय रहते पता चल गया और युवती की सांसें चल रही थी. तभी फंदे से उतार लिया, लेकिन अस्पताल में ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
कोतवाली थाने के एएसआई विनोद कुमार ने बताया, मुस्लिम कॉलोनी निवासी छगनलाल तंबोली ने थाने में रिपोर्ट दी, पानवाड़ी निवासी खुशबू पुत्री अशोक तंबोली जो कि रिपोर्ट करवाया कि उसकी भांजी लगती है. मूल रूप से डूंगरपुर की रहने वाली है. उसने अपने घर के कमरे में सुबह 10:15 बजे फांसी का फंदा लगा लिया. फंदा लगाने के कुछ ही देर में परिजनों को पता चल गया तो तत्काल दरवाजा तोड़कर उसे फांसी के फंदे से उतार लिया. आसपास के लोग और परिजन उसे लेकर सीधे एमजी अस्पताल भाग गए, उस समय उसकी सांसें चल रही थी. अस्पताल आते-आते उम्मीद खत्म हो गई और खुशबू की सांसों की डोर भी टूट गई.