ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घाटोल में साधारण सभा की बैठक आयोजित...बिजली पानी सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा - घाटोल में साधारण सभा की बैठक

बांसवाड़ा के घाटोल में शुक्रवार को पहली साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई. बैठक में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई.

घाटोल में साधारण सभा की बैठक, General body meeting in Ghatol
घाटोल में साधारण सभा की बैठक
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 7:49 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). क्षेत्र में शुक्रवार को घाटोल पंचायत समिति में साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख रेशम मालवीया और घाटोल प्रधान हरकु देवी निनामा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

बैठक में सर्वप्रथम पंचायत समिति घाटोल की ओर से जिला प्रमुख रेशम मालवीया का स्वागत किया गया. जिसके बाद सभा प्रारंभ हुई. सभा में बिजली विभाग के सहायक अभियंता खड़िया ने अपना ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को मिलने सोलर प्लांट पर अनुदान की जानकारी दी.

इस दौरान जिला परिषद सदस्य एवं पूर्व संसदीय सचिव नानालाल निनामा घाटोल घाटोल विधानसभा में कुसुम योजना की लाभार्थियों की संख्या जीरो होने पर नाराजगी जताते हुए घाटोल के नेताओं पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कुशलगढ के नेता पॉवरफुल होने से कुशलगढ़ क्षेत्र की जनता को कुसुम योजना का लाभ मिला.

वहीं जगपुरा सरपंच नारायण लाल ताबियार ने किसानों को अपनी आय से अधिक और पण्डित दीनदयाल योजना के लाभार्थियों को बिना बिजली कनेक्शन के बिल थमाने को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारी से सवाल किया, नारायण ताबियार ने बताया कि वर्तमान में किसानों की जितनी फसल पकती है, उससे भी ज्यादा बिजली का बिल आ जाता है. ऐसे में किसान बिजली बिल कैसे जमा कराएगा.

सदन में सेनावासा सरपंच गणपत कटारा ने घाटोल खंड में पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़कों को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता से सवाल किया तो घाटोल विधायक हरेन्द्र निनामा ने पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता का बचाव करते हुए कहा कि इसमें पीडब्ल्यूडी विभाग का कोई दोष नहीं है. सरकार की ओर से बजट स्वीकृत नहीं किया जा रहा था, इसलिए क्षेत्र की सड़कों का हालात खराब है.

पढ़ें-दौसा में दो सगी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

सदन में घाटोल विधायक हरेन्द्र निनामा ने कस्बे में गत दिनों 11 केवी लाइन टूटने की घटना को गंभीरता से लेते हुए विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को घाटोल कस्बे में झूलते तारो और अव्यवस्थित विद्युत लाइन को जल्द से जल्द बदलने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details