भिवाड़ी (अलवर).जिले के भिवाड़ी क्षेत्र में तिजारा नगर पालिका की साधारण बैठक का आयोजन शनिवार को हुआ. नगर पालिका मंडल अध्यक्ष उर्मिला रामेश्वर सैनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, जिसमें सर्वसम्मति से 20 करोड़ का बजट पारित किया गया.
तिजारा नगर पालिका की साधारण सभा का आयोजन पालिका उपाध्यक्ष बनेसिंह बिधूड़ी ने कहा कि कस्बे में विभिन्न विकास कार्य होंगे. नगर पालिका क्षेत्र में गरीब परिवारों के लिए आवासीय कॉलोनी काटी जाएगी. साथ ही सूरजमुखी गंगा स्नान पर बिजली पानी व्यवस्था कराई जाएगी.
उधर पार्षद कालूराम शर्मा ने कस्बे में लगे मोबाइल टावर को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अस्थाई सफाई कर्मचारी को ठेकेदार द्वारा पीएफ काटा जाता है, लेकिन अस्थाई कर्मचारियों को लाभ नहीं मिल रहा है.
पढ़ेंःCID क्राइम ब्रांच ने 30 लाख रुपए की प्रतिबंधित खैर की लकड़ी के साथ दो तस्करों को पकड़ा
वहीं बैठक में पार्षद शोभाराम ने शीघ्र ही रोड लाइट को ठीक कराने की मांग की है. पार्षद निशा सैनी ने वार्ड 3 में भरे गंदे पानी को निस्तारण की मांग की है. बैठक में पालिका अध्यक्ष उर्मिला रामेश्वर सैनी, अधिशासी अधिकारी राम किशोर गोयल, पार्षद विरेन्दर सैनी, कमल गुजर, वरिष्ठ लिपिक सुरेश शर्मा पार्सद मुकेश सैनी अग्निशमन अधिकारी श्याम सुंदर यादव, महेंदर सैनी, हेमलता आदि मौजूद रहे.