राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गढ़ी प्रतापपुर में जिसके सिर पर होगा हिमांशु का हाथ, उसके माथे सजेगा सत्ता का ताज

बांसवाड़ा के गढ़ी प्रतापपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को होने वाले चुनाव काफी रोचक होने के आसार हैं. यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दलों के पास 25 में से 12-12 वार्ड पार्षदों का समर्थन है. ऐसे में सत्ता की चाबी पूरी तरह से निर्दलीय हिमांशु के हाथ में मानी जा रही है.

नगर पालिका अध्यक्ष पद चुनाव, Municipality president election

By

Published : Nov 25, 2019, 10:36 PM IST

बांसवाड़ा.जिले के गढ़ी प्रतापपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को होने वाले चुनाव काफी रोचक होने के आसार हैं. यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दलों के पास 25 में से 12-12 वार्ड पार्षदों का समर्थन है. ऐसे में सत्ता की चाबी पूरी तरह से निर्दलीय हिमांशु के हाथ में मानी जा रही है. हालांकि, अपनी राजनीतिक महत्ता को देखते हुए उसने अपने पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन दोनों ही दल उसके अपने साथ होने का दावा कर रहे हैं.

बांसवाड़ा के गढ़ी प्रतापपुर नगर पालिका में निर्दलीय तय करेंगे किसकी होगी बोर्ड

बता दें कि नगर पालिका बोर्ड के लिए यहां पहली बार चुनाव कराए गए लेकिन कस्बे के मतदाताओं ने भाजपा और कांग्रेस को उलझा कर रख दिया. 25 में से 10 पार्षद कांग्रेस तो 11 भाजपा के पाले में गए. लेकिन 4 अन्य निर्दलीयों के खाते में गए. हालांकि, जोड़-तोड़ के बाद भाजपा निर्दलीय पार्षद ग्रीश्मा को अपने साथ लाने में कामयाब रही तो कांग्रेस भी अपना जुगाड़ करते हुए 2 अन्य निर्दलीय पार्षद पुनीत दवे और रूबीना बी को अपने पाले में लाने में कामयाब रही. इस प्रकार भाजपा और कांग्रेस दोनों ही 12 की अंकगणित पर अटक गए हैं.

पढ़ें-राजसमंदः आमेट नगर पालिका में चेयरमैन का चुनाव मंगलवार को, कैलाश मेवाड़ा का चेयरमैन बनना लगभग तय

ऐसे में चौथे निर्दलीय पार्षद हिमांशु मेहता की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो गई है. हिमांशु दोनों ही पार्टियों में से अध्यक्ष पद के जिस किसी उम्मीदवार को समर्थन देंगे, सत्ता का ताज उसी के सिर सजेगा. हिमांशु के हाथ में सत्ता की चाबी मानते हुए दोनों ही राजनीतिक दल उसे अपने साथ मिलाने के बरसत प्रयास कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल हिमांशु भी अपने पत्ते नहीं खोल रहा है. इसे लेकर दोनों ही राजनीतिक दल उहापोह की स्थिति में है. वहीं एक बात तय मानी जा रही है कि जिस किसी राजनीतिक दल के उम्मीदवार पर हिमांशु मुहर लगाएगा जीत का हार वही पहनेगा.

वहीं, गढ़ी प्रतापपुर नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चांदमल जैन का कहना है कि इस चुनाव को लेकर हम पूर्णता एकजुट है. वहां पर हमारा ही बोर्ड बनेगा इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है. पूर्व विधायक कांता गरासिया और रमेश पांडेय के बीच खींचतान के सवाल पर दावा किया कि दोनों के बीच कोई मतभेद नहीं है और दोनों ही पार्टी का बोर्ड बनाने के प्रयासों में जुटे हैं.

उधर, इस संबंध में भाजपा जिला अध्यक्ष मनोहर त्रिवेदी का दावा है कि गढ़ी प्रतापपुर में हम बोर्ड बनाएंगे. हालांकि किस प्रकार बनाएंगे इसका वह कोई सीधा जवाब नहीं दे पाए और कहा कि जो भी होगा मंगलवार को देखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details