राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: जनजाति किसान सम्मेलन में बुधवार को होगा गांधी प्रतिमा का अनावरण, विधानसभा अध्यक्ष करेंगे शिरकत - कृषि मंत्री लालचंद कटारिया

बांसवाड़ा में स्वयंसेवी संस्था की ओर से जनजाति किसानों का सम्मेलन कराया जा रहा है. जिसमें बुधवार को महात्मा गांधी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी होंगे.

बांसवाड़ा की खबर, banswara news
बांसवाड़ा की खबर, banswara news

By

Published : Dec 10, 2019, 6:24 PM IST

बांसवाड़ा. जिले में स्वयंसेवी संस्था वाघधरा की ओर से निकटतम कुपड़ा गांव में जनजाति किसानों का सम्मेलन कराया जा रहा है. इसके तहत बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नवस्थापित प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम भी किया जाएगा. इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. इसके साथ ही कृषि मंत्री लालचंद कटारिया भी उनके साथ शिरकत करेंगे.

किसान सम्मेलन में बुधवार को होगा गांधी प्रतिमा का अनावरण

बता दें कि संस्था की ओर से राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के जनजाति वर्ग के किसानों की आजीविका, खेती, किसानी, संस्कृति और समुदाय को अनुभव, अभ्यास व अध्ययनों पर संवाद का कार्यक्रम रखा गया है. इस सम्मेलन में पांच से छः हजार काश्तकार भाग ले रहे हैं, जिनमें अधिकांश महिला किसान है. इस कार्यक्रम का समापन बुधवार को किया जाएगा. इस संस्था की ओर से जनजाति स्वराज केंद्र में 4 फीट की गांधी प्रतिमा स्थापित की गई है. इस कार्यक्रम में डॉ. जोशी और कृषि मंत्री कटारिया प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

पढ़ें- बांसवाड़ा में जिला परिषद की अंतिम बैठक में छाए बिजली, पानी और सड़क के मुद्दे

सूत्रों के मुतीबिक डॉ. जोशी बुधवार दोपहर में हेलीकॉप्टर से बांसवाड़ा पहुंचेंगे. इसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जिला खेल मैदान पर हेलीपैड तैयार करवाया गया है. वहीं संस्था की ओर से वहां होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप भी दे दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details