राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में 648 ग्राम स्वर्ण आभूषणों की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज - gold jewelery

बांसवाड़ा शहर की कोतवाली में एक ऐसा मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसमें पीड़ित ने 648 ग्राम सोने के जेवर अपने परिचित के यहां रख दिए, क्योंकि उसकी पत्नी बीमार थी. बाद में आरोपी ने गहने देने से ही मना कर दिया.

Banswara Crime News,Banswara News
बांसवाड़ा शहर कोतवाली

By

Published : Jun 28, 2021, 12:01 AM IST

बांसवाड़ा. शहर की कोतवाली पुलिस ने 648 ग्राम सोने के जेवर की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है, आरोप है कि एक व्यक्ति ने 648 ग्राम सोने के जेवर (Gold Jewelery) अपने परिचित के यहां गिरवी रख दिए, क्योंकि उसकी पत्नी बीमार थी. उसे उपचार के लिए अहमदाबाद ले जाना था. लौटकर आया तो आरोपी ने गहने देने से ही इंकार कर दिया. शहर कोतवाल मोती राम सारण ने बताया कि हमने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, आदिनाथ नगर निवासी चंदूलाल पुत्र वर्दी चंद को अपने परिचित भगवती लाल सोनी के घर पर आना जाना था. अक्टूबर 2020 में पत्नी की तबीयत खराब होने पर चंदूलाल को पत्नी को इलाज के लिए अहमदाबाद ले जाना पड़ा. जाने से पहले उसने 648 ग्राम सोने के आभूषण रखे.

पढ़ें: अजमेर: पहले अपहरण मामले में हुआ गिरफ्तार, फिर मिली जमानत...अब दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार

लौटकर आने के बाद उसने स्वर्ण आभूषण लौटाने से इंकार कर दिया. गहनों में दो मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, एक पेंडल, एक पेंडेंट चार चैन और तीन ब्रेस लेट हैं. इसके साथ ही 2 सोने के हार एक नेक लेस 1 ईयर रिंग और सोने की 6 चूड़ी भी हैं. पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच एएसआई शंभू सिंह को सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details