बांसवाड़ा.जिले की खमेरा थाना पुलिस ने चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाली एक गैंग का खुलासा करते हुए बाल अपचारी सहित चार जनों को पकड़ा है. गैंग का सरगना एक नर्सिंग कॉलेज का छात्र निकला, जो चोरी के बाद मिनटों में वाहनों के कुल पुर्जों को खोलने में माहिर है. यह लोग अपनी शौक मौज को पूरा करने के लिए इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देते थे. उदयपुर से भी कुछ वाहनों को उठाए जाने की बात सामने आ रही है. फिलहाल, पुलिस पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातें खुलने की उम्मीद लगाए हैं.
जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सिंह सागर के निर्देशानुसार जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों जैसे चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी आदि के मामलों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण मीणा और घाटोल के पुलिस उपाधीक्षक कमल कुमार के निर्देशन में थानाधिकारी चेल सिंह चौहान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई.
इस टीम ने पिछले कुछ दिनों में बाइक चोरी की वारदातों के अनुसंधान के दौरान लखेरिया निवासी रामचंद्र उर्फ रामलाल पुत्र राजू डामोर, कपिल उर्फ कदर पुत्र जीवा कटारा और नरोतो की गोज गांव के गणेश पुत्र मोगजी भगोरा के साथ एक नाबालिग को हिरासत में लिया. इसके बाद जब इनसे गहनता से पूछताछ की तो कई चौंकाने वाली बातें उभर कर सामने आई.