बांसवाड़ा. हथियार तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर हथियार तस्कर सहित 4 लोगों को दबोच लिया. उनके कब्जे से अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई संगीन मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस हथियारों की खरीद-फरोख्त के इस मामले की तह में जाने की कोशिशों में जुटी है.
पुलिस ने 4 आरोपियों के पास से 4 अवैध पिस्टल बरामद की हैं पढ़ें:जोधपुर: पुलिस संरक्षण में शोरूम में चोरी करने वाले 2 बाल अपचारी, चोरी का सामान भी बरामद
जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि शहर में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी. छानबीन के दौरान मुखबिर की सूचना पर चार अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की गई. कोतवाल आंजना ने कागदी के पास मदारेश्वर रोड निवासी हथियार तस्कर इरफान अहमद उर्फ चक्कू को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से पुलिस को एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए. आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला, अवैध हथियार रखने और मारपीट के कई मामले कोतवाली प्रतापगढ़ में दर्ज हैं.
वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने सूरजपोल निवासी इलियास को पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा. इलियास के खिलाफ पहले से ही जानलेवा हमले का मामला दर्ज है. सूरजपोल चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में तीसरी टीम ने गणपति चौक से अमजद को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक के अनुसार अमजद हार्डकोर अपराधी फिरोज का भाई है जिसके खिलाफ पहले भी लगभग 2 दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. जिनमें जानलेवा हमला और अवैध हथियार रखने जैसे संगीन मामले दर्ज हैं.
एसपी ने बताया कि पुलिस की चौथी टीम ने डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा निवासी इरफान मंसूरी को शहर के लोधा तालाब के पास संदिग्ध हालात में घूमते पकड़ा. उसके कब्जे से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस की एक साथ अलग-अलग कार्रवाई और चार पिस्टल तथा जिंदा कारतूस बरामद होने को एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. आरोपियों से पूछताछ में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में जुटे और भी लोगों के नाम सामने आने की संभावना है.