बांसवाड़ा.पुलिस ने चंदन चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए चित्तौड़गढ़ से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि ये मामला गारिया गांव का है. जहां 6 फरवरी को देर रात अज्ञात लोग विकास नाम के एक व्यकति के घर में घुस गए और घर पर लगे चंदन के पेड़ काटने लग गए. इसी बीच घर के लोगों की नींद खुल गई और लोगों ने शोर मचा दिया, जिससे डरकर चोर वहां से भाग निकले. लेकिन दो पेड़ अपने साथ ले गए.
इसके बाद विकास की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया. इस दौरान संदिग्ध लोगों पर नजर रखी गई. अनुसंधान के दौरान चित्तौड़गढ़ के निकुंभ थाना अंतर्गत आने वाले मोहम्मदी पुरा गांव के 4 लोगों की भूमिका संदिग्ध नजर आई. पुलिस की ओर से की गई तलाश में मोहम्मदी पुरा के उन 4 लोगों को पकड़ लिया गया. पूछताछ में इन लोगों ने विकास के घर से चंदन के पेड़ चोरी करने का अपराध कबूल कर लिया.