बांसवाड़ा. राजस्थान के बेणेश्वर धाम में सोमवार को सभा को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी और आरएसएस पर (CM Gehlot Alleged BJP) जमकर निशाना साधा. गहलोत ने कहा कि जिस पार्टी को दंगे का फायदा मिलता है, उसी पार्टी के कार्यकर्ता ऐसा काम करते हैं. आज जो हिंसा का माहौल है, इसे केवल प्यार-महोब्बत से ही बदला जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमे गर्व है कि हम हिंदू हैं, लेकिन बाकी धर्मों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है.
गहलोत ने आगे कहा कि ये छद्म राष्ट्रवाद और हिंदुत्व की बात (Gehlot Targets BJP and RSS Over Riots) करते हैं, लेकिन हमारा मुद्दा विकास का होगा. अंत में सच्चाई की विजय होती है और सच्चाई सोनिया, राहुल और कांग्रेस के साथ है. इसके साथ ही गहलोत ने आदिवासियों की बेहतरी के लिए आगे भी लगातार काम करने की बात तो कही, लेकिन इसके साथ ही इस क्षेत्र में बीटीपी के बढ़ते प्रभाव पर भी गहलोत ने कहा कि आपके यहां जो बीटीपी पनपी है, उसका नुकसान पार्टी को ही नहीं, बल्कि प्रदेश को भी होता है. ऐसे में अगली बार आप इस बात का ध्यान रखें.
सोनिया-राहुल ही नहीं, पायलट ने भी की गहलोत सरकार की तारीफ : बेणेश्वर धाम में आयोजित हुए कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट भी शामिल हुए. सचिन पायलट ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वागड़ की धरती से राहुल गांधी और सोनिया गांधी को असीम प्रेम है. इसके साथ ही पहले सोनिया गांधी और सोमवार को राहुल गांधी से पहले बोलते हुए सचिन पायलट ने बेणेश्वर धाम में पूल निर्माण को लेकर (Sachin Pilot Praised Gehlot Government) सरकार की तारीफ की. पायलट ने कहा कि सरकार ने ये पूल बनाकर शानदार काम किया है. इसके साथ ही पायलट ने राहुल गांधी का नव संकल्प शिविर में 50 प्रतिशत नौजवानों को आगे बढ़ाने के निर्णय के लिए आभार जताते हुए कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा नौजवानों को आगे बढ़ाने का काम किया है. अब भारत जोड़ो के नारे को देश में आगे बढ़ाएंगे और 2023-2024 में मौका आएगा तो जनता हमें आर्शीवाद देगी.
पढे़ं :विरोध का डर : राहुल गांधी की सभा में जाने वाले लोगों के उतरवाए काले स्कार्फ और रूमाल...