बांसवाड़ा.केंद्र सरकार की ओर से संसद से पारित किए गए कृषि संबंधी कानून को लेकर किसान सड़क पर आ गए हैं. इस मसले पर कांग्रेस ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है और उसकी शुरुआत 21 सितंबर को संकेतिक धरना प्रदर्शन के रूप में कर दी गई है. कृषि कानून सहित विभिन्न मसलों पर ईटीवी भारत ने पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय से विशेष बातचीत की.
बता दें कि बागीदौरा विधायक मालवीय ने एक सवाल पर केंद्र सरकार से पूछा कि जब पूरा देश इन कानूनों के खिलाफ है फिर भाजपा आखिर इन कानूनों को क्यों लाना चाहते हैं. भाजपा इन कानूनों को किसानों के हित में बता रही है तो पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश भर में किसान सड़कों पर क्यों आ रहे हैं. निश्चित ही यह कानून किसानों की कमर तोड़ने वाले हैं. इसके खिलाफ पार्टी बड़ा आंदोलन हाथ में ले रही है जिसकी शुरुआत सांकेतिक धरना प्रदर्शन के साथ हो गई है.
जिसके बाद पूर्व सांसद ने कहा कि जब से यह भाजपा सरकार आई है, कुछ न कुछ नया पंगा कर रही है. सरकार की इन नीतियों से किसान गरीब आदिवासी सहित समाज के हर तबके की परेशानियां बढ़ गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के घोषणा पत्र में इन कानूनों का हवाला होने संबंधी सवाल पर मालवीय ने कहा कि कांग्रेस किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कानून बनाने वाली थी. जिसपर भाजपा ने हमारे ही घोषणापत्र से छेड़छाड़ कर नए रूप में पेश कर दिया है जो कि किसानों के लिए घातक साबित होगा.