भीलवाड़ा. जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र के मंडिया खेड़ी गांव में कुएं में एक पैंथर गिर गया. घटना की सूचना मिलते ही किसान ने वन विभाग व क्षेत्र के रेंजर दशरथ सिंह व उप वन संरक्षक डीपी जागावत को दी. जिस पर दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे और कोटा से रेस्क्यू टीम बुलाकर पेंथर को 24 घंटे उपरांत बड़ी मुश्किल से सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल कर कोटा भिजवाया गया.
भीलवाड़ा उप वन संरक्षक डीपी जागावत ने कहा कि मांडलगढ़ मंडिया खेड़ी गांव में एक किसान अपने खेत पर स्थित कुएं पर डीजल पंप सेट चलाने गया. उस दौरान कुएं में देखने पर पैंथर दिखाई दिया. जहां किसान ने वन विभाग को सूचना दी. जहां हम मौके पर पहुंचे और कोटा से वन विभाग की रेस्क्यू टीम को भी मौके पर बुलाया गया. 24 घंटे के अंतराल में कड़ी मेहनत करने के बाद रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित पैंथर को कुएं से बाहर निकाल लिया और पिंजरे में बंद कर पेंथर को रेस्क्यू टीम कोटा ले गई.
पढ़ें-हनुमानगढ़: तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने गेहूं के फसल को पहुंचाया भारी नुकसान