राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में रसद विभाग की टीम ने किया निरीक्षण, अनियमितताओं को किया दरकिनार - ghatol news

मंगलवार से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चन्द्र मीणा बांसवाड़ा दौरे पर हैं. जिसको लेकर रसद विभाग की टीम ने घाटोल में उचित मूल्य की दूकान और पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया. वहीं रसद टीम द्वारा यह जांच मात्र खानापूर्ति के लिए किया गया.

food department inspection in ghatol, घाटोल न्यूज, banswara news, रसद विभाग

By

Published : Sep 25, 2019, 1:17 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा).खाद्यमंत्री के दौरे को लेकर रसद विभाग ने घाटोल उचित मूल्य की दूकान भाग संख्या 1 का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण में खाद्य विभाग की टीम ने राशन उपभोक्ताओं से राशन वितरण में अनियमितता संबंधित जानकारी ली.

रसद की टीम कर रही घाटोल में निरीक्षण

बता दें कि इस दौरान घाटोल में डीलर के खिलाफ कई अनियमितता मिलने के बाद भी टीम बिना कार्रवाई के कागजी रिपोर्ट बनाकर चली गई. निरीक्षण के दौरान राशन डीलर के तोल का कांटा-बाट का वार्षिक सत्यापन नहीं हो पाया. वहीं निरीक्षण के लिए पहुंची जांच टीम के सदस्य जिला प्रवर्तन अधिकारी मणि खिंची ने बताया की खाद्य मंत्री दो दिवसीय बांसवाड़ा दौरे पर है. कांटा-बाट और तोल-माप में गड़बड़ी की जांच करने हेतु जयपुर से दो टीम आई हैं.

जिन्होंने घाटोल में एक पेट्रोल पंप और राशन डीलर की जांच की. जिसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पायी गई. डीलर का तौल कांटे का मासिक सत्यापन नहीं करवाया गया था. जिसको रसद विभाग की टीम ने जब्त कर प्रकरण दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें. सोशल मीडिया पर माहौल बनाकर राजनीति कर रहे हैं मोदी : गहलोत

साथ ही मणि खिंची ने बताया की घाटोल राशन डीलर भाग संख्या 1 पर राशन उपभोक्ताओं से बात हुई है. जिसमें उपभोक्ताओं ने बराबर राशन मिलने की बात कही है. वहीं दूसरी ओर जांच टीम के सामने उपभोक्ताओं से ईटीवी भारत की टीम ने बात की. उपभोक्ताओं ने साफ तौर पर डीलर द्वारा 10 से 15 किलो गेहूं कम बांटना बताया. जिससे साफ जाहिर होता है की टीम द्वारा जांच के नाम पर मात्र खानापूर्ति कीगई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details