बांसवाड़ा.जिले में रिमझिम बारिश के बीच ध्वजारोहण किया गया. यह कार्यक्रम ऐतिहासिक कुशलबाग मैदान में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराया, फिर परेड में शामिल 16 टुकड़ियों का निरीक्षण किया. विंग कमाण्डर आरआई राजेश पंचाल के नेतृत्व में की गई परेड की मंच से सलामी भी ली.
यह भी पढ़ें: अलवर मॉबलिंचिंग प्रकरण में कोर्ट के फैसले से नाराज मेव समाज के लोग करेंगे हाईकोर्ट का रुख
बता दें कि परेड प्रदर्शन में, न्यू लुक सीनियर सैकण्डरी स्कूल एनसीसी आर्मी को प्रथम और लियो इन्टरनेशनल स्कूल के दल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. बैण्ड प्रदर्शन के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश वर्मा द्वारा राज्यपाल के संदेश का वाचन किया गया. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से जिलेभर में सराहनीय, उत्कृष्ट और उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले 35 व्यक्तियों को, मुख्य अतिथि बामनिया के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
वहीं राज्य मंत्री बामनिया ने अपने संबोधन में भक्ति, त्याग और तपस्या की प्रतीक वागड़ धरा को नमन करते हुए, स्वतंत्रता सेनानियों तथा ज्ञात-अज्ञात सभी शहीदों का विनम्र भाव से स्मरण किया.
उन्होंने कहा कि सरकार जनजाति क्षेत्रीय विकास के नए दौर में प्रवेश कर, ग्रामीण जनमानस तक अपनी जनहितकारी संवेदनशील छवि को पहुंचाने में कृत संकल्पित है. सरकार जनजाति बहुल्य बांसवाड़ा जिले के समग्र विकास और यहां के लोगों का जीवनस्तर ऊँचा उठाने के लिए संकल्पित होकर प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस बार के बजट में जनजातीय क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं भी की हैं.
बता देंं कि कार्यक्रम में 21 विद्यालयों की लगभग 700 छात्राओं की ओर से सामूहिक नृत्य और गीत की प्रस्तुति की गई. जिला स्तरीय मुख्य समारोह राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ. मुख्य समारोह में जिला कलेक्टर आशाीष गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक केसरसिंह शक्तावत, जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया, बांसवाडा उपखण्ड अधिकारी पूजा पार्थ, नगरपरिषद की सभापति मन्जुबाला पुरोहित, उपसभापति महावीर बोहरा, पार्षद गंण सहित बडी संख्या में जनजप्रतिनिध अधिकारी और शहर के गणमान्यजन आदि उपस्थित रहे.
झालावाड़ में भी ध्वजारोहण के साथ 47 प्रतिभाओं को पुरस्कार
झालावाड़. जिले में 73वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने श्री जी मेहमी ग्राउंड में ध्वजारोहण किया. स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह गुरूवार को पुलिस परेड ग्राउण्ड श्री जी मेहमी स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस 73वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की ओर से ध्वजारोहण किया गया.