घाटोल (बांसवाड़ा). ग्रामीण रक्तदान के प्रति जागरूक हो, इसलिए भूंगड़ा गांव में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गाया. साथ ही रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में भी बताया गया.
रविवार को ग्राम पंचायत भूंगड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भूंगड़ा की ओर से और सेवा भारती बांसवाड़ा के तत्वधान में स्वर्गीय जय वैष्णव की स्मृति में रक्तदान शिविर गांव में पहली बार किया गया. जिसमें कुल 63 रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया. शिविर का उद्घाटन मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया.
पढे़ंःनगर निगम चुनाव : BJP का टिकट चाहिए तो आवेदन के साथ बताएं...आपके वार्ड में और कौन हो सकता है जिताऊ उम्मीदवार
नरेंद्र बघेर ने ग्रामीणों को रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में बताया. शिविर के प्रवक्ता दिनेश कलाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में लोग रक्तदान करने से डरते हैं. यहां तक कई बार ऐसा भी होता है जब परिवार के किसी सदस्य को ब्लड की आवश्यकता होती है तो मरीज के परिजन स्वयं ब्लड देने से मना करते हैं.
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए गांवों में रक्तदान शिविरों का आयोजन होना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग रक्तदान के प्रति जागरूक हो. भूंगड़ा कस्बे में भी पहली बार रक्तदान का शिविर का आयोजन किया जिसमें सभी समुदाय वर्ग के लोगो ने हिस्सा लिया.
बांसवाड़ाः घाटोल में भीम आर्मी की बैठक आयोजित
तहसील कार्यकरणी के गठन को लेकर भीम आर्मी की बैठक आयोजित हुई. भीम आर्मी भारत एकता मिशन बांसवाड़ा की बैठक तहसील घाटोल में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता भीम आर्मी बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष सुभाष आजाद ने की.
इस बैठक में घाटोल तहसील की कार्यकारिणी गठित करने को लेकर आगे कि रूपरेखा तैयार की और बैठक में बहुजन समाज के युवाओं ने एकजुट होकर बहुजन मिशन के लिए प्रेरित किया. साथ ही सभी साथियों ने अपने अपने विचार रखे और संगठन को मजबूत करने का विश्वास दिलाया.