राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा नगर परिषद के नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक सम्पन्न - बांसवाड़ा नगर परिषद

बांसवाड़ा नगर परिषद के नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई. नगर सभापति ने बताया कि ये बैठक काफी सौहार्दपूर्ण रही. बैठक के दौरान सभापति ने 14 बिंदुओं पर शहर के विकास कार्य को दर्शाया, जिस पर लोगों ने सहमति भी जताई है. विपक्ष नेता ओम पालीवाल ने भी शहर के विकास के लिए हर संभव सहयोग देने का भरोसा जताया है.

बांसवाड़ा की खबर, banswara news
बांसवाड़ा की खबर, banswara news

By

Published : Dec 13, 2019, 10:39 PM IST

बांसवाड़ा.नगर परिषद के नवनिर्वाचित बोर्ड की शुक्रवार को हुई पहली बैठक सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी की अध्यक्षता में कुछ मसलों पर काफी हंगामेदार रही. विपक्ष भाजपा पार्षदों और सत्तारूढ़ दल के सदस्यों के बीच गत बोर्ड के कुछ विकास कार्यों को निरस्त करने और ठेला गाड़ियों पर अंकुश लगाने के मसले पर जमकर तकरार देखने को मिली. इस बैठक में सभापति ने सदस्यों के समक्ष शहर के विकास को लेकर बिंदुवार अपने सपने को रखा और विपक्ष ने उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.

नगर परिषद के नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक हुई सम्पन्न

शुक्रवार की शाम को नगर परिषद सभागार में आयोजित बैठक के दौरान सभापति त्रिवेदी ने 14 बिंदुओं के रूप में अपने सपने को एक-एक कर बोर्ड सदस्यों के समक्ष पेश किया. इसी दौरान कांग्रेस बोर्ड की ओर से स्वीकृत किए गए कुछ विकास कार्यों को निरस्त करने के मुद्दे पर भाजपा नेता ओम पालीवाल पूर्व उपसभापति महावीर पुरा सहित पार्टी के कई पार्षद आक्रोशित हो गए. यह देख कर सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्य भी उनके सामने आ गए.

पढ़ें- बांसवाड़ा में एसीबी की कार्रवाई, हेड कांस्टेबल 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सभापति त्रिवेदी ने कहा कि हमने उन कार्यों को निरस्त किया है, जो शुरू नहीं हो पाए हैं. उन्हें नए सिरे से कुछ संशोधनों के साथ फिर से टेंडर प्रक्रिया में लाया जाएगा. सभापति की ओर से शहर में लॉरी पर धंधा करने वालों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी होने पर अफसोस जताया और कहा कि शहर की पहचान ठेले वाले शहर के रूप में हो गई है. यहां तक कि कुछ लोग वसूली तक कर रहे हैं. उन्होंने ठेला गाड़ी वालों पर लगाम कसने का प्रपोजल दिखाया तो दो निर्दलीय पार्षद हेमंत राणा और भाजपा के चंकी शाह उठ खड़े हुए और कहा कि गरीब लोग अपनी आजीविका कैसे चलाएंगे. इस मामले पर दोनों ही दलों के सदस्यों के बीच तकरार देखने को मिली.

कांग्रेस पार्षद मुकेश जोशी ने कहा कि इन पर टैक्स लगाकर आय बढ़ाई जा सकती है. करीब 1 घंटे तक चली बैठक के दौरान सभापति और उपसभापति सलमा के साथ शहर के विकास को लेकर 14 बिंदु पेश किए. सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अपने प्लान को रखते हुए बताया कि 1 जनवरी से नगर परिषद के कर्मचारियों का ड्रेस कोड लागू होगा. वहीं, सफाई कर्मचारियों के लिए एप्रिन अनिवार्य कर दिया गया है. अब कर्मचारियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस होगी. वार्ड पार्षदों को अपने-अपने वार्ड प्रभारी और सफाई कर्मचारियों को व्हाट्सएप से जोड़ते हुए घर-घर से कचरा उठाने की व्यवस्था के तौर पर वाहनों को जीपीएस सिस्टम से जोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही शहर में अब एक भी डंपिंग यार्ड नहीं रहेगा. इसके लिए कुछ और वाहन खरीदे जा रहे हैं. ताकि सुबह ही कचरा उठा लिया जाए.

उन्होंने कहा कि हजार नई लाइटों के साथ दो सौ खंभे भी खरीदे जा रहे हैं. उन्होंने वार्ड पार्षदों से अपने क्षेत्र की पहली प्राथमिकता के बारे में भी जानकारी ली. उसी के अनुरूप अगली बैठक में पूरा एजेंडा तैयार कर उसी के अनुरूप कामकाज शुरू किया जाएगा. सभापति की ओर से परिषद की आय बढ़ाए जाने पर सुझाव मांगे गए है. इस दौरान पूर्व उपसभापति बोहरा, मुकेश जोशी, महेश तेली, राकेश सेठिया आदि ने इनकम बढ़ाने के संबंध में सुझाव दिए.

पढ़ें- बांसवाड़ा: ठंड में ठिठुर रहे बच्चे, स्वेटर तो दूर स्कूल ड्रेस तक नसीब नहीं

महेश तेली ने कहा कि भूरूपांतरण की करीब तीन सौ फाइले पेंडिंग चल रही है. उन्हें समय पर निस्तारित कर दिया जाए तो उससे करोड़ों रुपए की इनकम हो सकती है. इस पर सभापति ने भी सहमति जताई. इस बीच विपक्षी ओम पालीवाल ने शहर के विकास के मसले पर सभापति को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. बैठक के बाद सभापति ने बताया कि बैठक बेहद सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई. शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए 14 बिंदुओं पर चर्चा की गई, उसी के अनुरूप अब काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details