राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: मानगढ़ धाम पहाड़ी पर लगी भीषण आग, 4 हेक्टेयर तक फैली - rajasthan latest hindi news

जिले के मानगढ़ धाम की पहाड़ी पर देर रात भीषण आग लग गई. आग करीब तीन से चार हैक्टेयर वन क्षेत्र में लगी, जिससे वनस्पति, पेड़-पौधे सब जल कर राख हो गए. जानकारी के अनुसार, रात को मानगढ़ धाम पर बने शहीद स्मारक के निचे मानगढ़ की तलहटी से आग की लपटें दिखने लगी. आग की लपटें देख तलहटी में में रहने वाले ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करने लगे.

fire on Mangad Dham, banswara fire news
मानगढ़ धाम पहाड़ी पर लगी भीषण आग...

By

Published : Mar 16, 2021, 2:24 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के मानगढ़ धाम की पहाड़ी पर देर रात भीषण आग लग गई. आग करीब तीन से चार हैक्टेयर वन क्षेत्र में लगी, जिससे वनस्पति, पेड़-पौधे सब जल कर राख हो गए. जानकारी के अनुसार, रात को मानगढ़ धाम पर बने शहीद स्मारक के निचे मानगढ़ की तलहटी से आग की लपटें दिखने लगी. आग की लपटें देख तलहटी में में रहने वाले ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करने लगे. जिस पर वनपाल खुशपालसिंह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदत से आग को बुझाने का खुब प्रयास किया.

पढ़ें:5 माह में पीड़िता से 50 हजार की रिश्वत ली, व्हाट्सएप पर करता गंदी बातें, अस्मत लूटने के लिए इस हद तक गुजरा

वहीं, दुसरी ओर आग ऊपर नहीं फैले इसके लिए विभाग ने ग्रामीणों की मदत से अग्नि पट्टिका तैयार कर दी है. जिससे आग ऊपर तक नहीं आ पाएगी. वहीं, इस सप्ताह में इस पहाड़ी पर यह दुसरी बार आग लगी है. उप वन संरक्षक हरि कृष्ण सारस्वत ने बताया कि इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जैसे ही रिपोर्ट आएगी, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी. डीएफओ सारस्वत ने यह भी बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details