घाटोल (बांसवाडा).खमेरा थान क्षेत्र के बटवाड़ा गांव में रविवार को शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में रखी पेट्रोल की केन में विस्फोट के साथ फ्रिज में विस्फोट हो गया. जिसमें माता-पिता के साथ एक 9 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से झुलस गई. वहीं, लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बांसवाड़ा : दुकान में तेज धमाके के साथ लगी आग, बेटी समेत माता-पिता झुलसे
बांसवाड़ा के खमेरा थाना क्षेत्र में रविवार को एक हादसा हो गया. जहां बटवाड़ा गांव में एक दुकान में आग लगने से तीन जने झुलस गए. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.
घायलों के परिजनों ने बताया कि देवा पुत्री राजू दुकान में अकेली खेल रही थी. इसी दौरान दुकान में लगा बल्व शॉर्ट सर्किट से फट गया. जिसके बाद देवा चिल्लाने लगी, जिसकी आवाज सुन उसके पिता राजू, पुत्र मांगिया, मां अंतरि दुकान में भागकर गए. दुकान में जाते ही तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया और दुकान का दरवाजा बंद हो गया. इस दौरान वे आग की चपेट में आकर जल गए. दुकान से लपटें उठती देख आसपास के लोग बचाव के लिए भागे और दुकान में फंसे मां-बाप और बेटी को दुकान से निकालने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने दुकान की टीन शेड तोड़ पानी डाल आग पर काबू पाया और राजू, अंतरि और देवा को गम्भीर झुलसी अवस्था में दुकान से बाहर निकाला.
इधर सूचना मिलते ही सरोदिया सरपंच के ससुर देवीलाल गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और घायलों को अपने वाहन से तत्काल बांसवाड़ा जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया. हांलाकि, दुकान में विस्फोटक होने का मुख्य कारण स्पष्ट नहीं हो पाया, लेकिन जानकारी के अनुसार राजू अपनी दुकान में पेट्रोल बेचता था और दुकान में फ्रिज भी था जिसके परखच्चे उड़ गए हैं. ऐसी स्थिति में आग लगने का मुख्य कारण जांच के बाद स्पष्ट हो पायेगा. फिलहाल पुलिस ने दुकान को सीज कर दिया है.