राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: साइकिल स्टोर में लगी आग, 4 लाख का नुकसान

बांसवाड़ा में सोमवार को एक साइकिल स्टोर में आग लग गई. आग लगने से करीब 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं, आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

Fire in bicycle store in Banswara,  Bicycle store fire
साइकिल स्टोर में लगी आग

By

Published : May 3, 2021, 4:32 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के पुराना बस स्टैंड के निकट स्थित एक साइकिल स्टोर में सोमवार को अचानक से आग लग गई. आग लगने से करीब 4 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है. वहीं, आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.

पढ़ें- जोधपुर में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

जानकारी के अनुसार शहर के बस स्टैंड के निकट एक साइकिल स्टोर में सोमवार सुबह कुछ लोगों ने अंदर से धुआं और आग निकलते देखा. इसके बाद आसपास के लोगों ने स्टोर मालिक को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण स्टोर मालिक को करीब 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं, आग लगने के कारणों का अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है.

केमिकल फैक्ट्री में लगी आग

जोधपुरशहर के संगरिया क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में रविवार दोपहर को अचानक भीषण आग लग गई. फैक्ट्री पूरी तरह से आवासीय और औद्योगिक क्षेत्र के बीच में थी. ऐसे में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन अंततः आग पर काबू पा लिया गया. बता दें कि केमिकल फैक्ट्री होने से वहां रखे रसायनों में आग तेजी से फैलती गई. इसके अलावा कुछ ड्रम जिनमें रसायन भरा था. उनमें आग लगने से उसे बुझाने में ज्यादा मशक्कत हुई, क्योंकि ज्वलनशील रसायन पूरी तरह से खत्म होने पर ही आग बुझ पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details