राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: अस्पताल में लगी आग, इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह - hospital of Banswara

बांसवाड़ा में नई आबादी स्थित एक निजी हॉस्पिटल में मंगलवार दोपहर में अचानक आग लग गई. जिसके बाद नगर परिषद का अग्निशमन दस्ता पहुंचा और आग पर काबू पाया गया. वहीं फायर सेफ्टी संबंधी दस्तावेज के अभाव में नगर परिषद ने हॉस्पिटल को सीज कर दिया है और मामले की जांच करवाई जा रही है.

बांसवाड़ा में आग,  banswara news, rajasthan news,  etvbharat news,  बांसवाड़ा में अस्पताल सीज,  बांसवाड़ा नगर परिषद,  hospital of Banswara
अस्पताल में लगी आग

By

Published : May 12, 2020, 7:11 PM IST

बांसवाड़ा.शहर के नई आबादी स्थित एक निजी हॉस्पिटल में मंगलवार दोपहर में अचानक आग लग गई. हालांकि हॉस्पिटल प्रशासन ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग को बढ़ते देखकर नगर परिषद से अग्निशमन दस्ते को बुलाया गया. गनीमत रही कि घटना के दौरान हॉस्पिटल में बहुत कम पेशेंट थे, जिन्हें तुरंत कहीं और शिफ्ट किया गया. इस बीच फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट के अभाव में नगर परिषद द्वारा हॉस्पिटल सीज कर दिया गया है. वहीं हॉस्पिटल के मरीजों को अन्य हॉस्पिटल भेजा गया है.

नगर परिषद ने किया अस्पताल सीज

पढ़ेंःEXCLUSIVE: बिजली संशोधन विधेयक का ड्राफ्ट राज्य सरकार व विनियामक आयोग के अधिकारों का अधिग्रहण है: ऊर्जा मंत्री

दरअसल, आग की यह घटना नई आबादी में संचालित मेवाड़ हॉस्पिटल के चौथे माले पर घटित हुई. दोपहर में अचानक धुआं उठने पर मरीजों और कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई और सब इधर-उधर भागने लगे. हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा फायर सेफ्टी सहित आग बुझाने के अन्य उपकरण का भी इस्तेमाल किया गया, लेकिन आग और बढ़ने लगी.

सूचना पर नगर परिषद का अग्निशमन दस्ता पहुंचा और आग पर काबू पाया गया. यहां भर्ती ऑर्थोपेडिक मरीजों को निचले माले पर शिफ्ट किया गया. हॉस्पिटल के प्रबंधक मुकुल पांडे ने बताया कि इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण चौथे मंजिल पर आग लग गई. हमने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग कंट्रोल में नहीं आई तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई. साथ ही बताया कि सारे मरीज सुरक्षित है और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.

पढ़ेंःनर्स डे स्पेशल: 'कोरोना योद्धा' की भूमिका निभा रही नर्सों को समर्पित है आज का दिन

इधर, इस घटना को लेकर फायर सेफ्टी ऑफिसर रमेश पाटीदार मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. लेकिन हॉस्पिटल प्रबंधन फायर सेफ्टी अनुमति के कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया और बताया गया कि इसकी फाइल लंबित है. यह देखते हुए पाटीदार ने हॉस्पिटल को सीज कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details