राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: सभापति पद को लेकर तस्वीर साफ, कांग्रेस के जैनेंद्र और भाजपा के ओम के बीच सीधा मुकाबला - Returning Officer Parvat Singh Chundawat

बांसवाड़ा जिले में नगर परिषद के सभापति पद के लिए शनिवार को नामांकन वापस लेने का अन्तिम दिन था. इस दौरान कांग्रेस से जैनेंद्र त्रिवेदी और भाजपा से ओम पालीवाल के नामांकन पत्रों की जांच में दोनों पर्चे सही पाए गए है. अब दोनों के बीच का मुकाबला देखना दिलचस्प होगा.

बांसवाड़ा की खबर, banswara news

By

Published : Nov 23, 2019, 9:17 PM IST

बांसवाड़ा.जिले में नगर परिषद के सभापति पद के लिए शनिवार को नामांकन वापस लेने का अन्तिम दिन था. अब कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा. सभापति पद के लिए जहां कांग्रेस की ओर से जैनेंद्र त्रिवेदी को मैदान में उतारा गया है, वहीं भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेता ओम पालीवाल पर भरोसा जताया है. नामांकन पत्रों की जांच के दौरान भी दोनों के पर्चे सही पाए गए है.

बांसवाड़ा में सभापति पद को लेकर तस्वीर हुई साफ

बता दें कि समयावधि के बाद रिटर्निंग ऑफिसर पर्वत सिंह चुंडावत की ओर से दोनों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है. अब 26 नवंबर को सभापति पद के लिए दोनों ही प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा. बता दें कि नगर के 60 वार्डों में से कांग्रेस 36 वार्डों में जीत दर्ज की और बहुमत से आगे निकल गई. वहीं सत्तारूढ़ भाजपा 21 सीटों पर ही सिमट गई. तीन निर्दलीय भी वार्ड चुनाव जीतने में कामयाब रहे, इनमें से एक निर्दलीय ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया है. वहीं दो अन्य भाजपा के बागी माने जाते हैं.

पढ़ें- बांसवाड़ा में भाजपा की हार का कारण राज्य सरकार की ओर से कराया गया परिसीमन रहाः ओम पालीवाल

इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी त्रिवेदी का कहना है कि शहर की जनता ने हमें बहुमत दिया है और हम अगले 5 साल में शहर की दिशा को बदलने का प्रयास करेंगे. वहीं भाजपा प्रत्याशी पालीवाल ने कहां कि भले ही बहुमत सामने वाले के साथ है, लेकिन हम सभापति पद का निर्विरोध निर्वाचन भी नहीं होने देंगे. इस चुनाव के जरिए हम कांग्रेस को अपनी ताकत का एहसास जरूर करवाएंगे. फिलहाल चुनावी गणित कांग्रेस के त्रिवेदी के पक्ष में नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details