बांसवाड़ा.भूंगरा थाना क्षेत्र की युवती अपने मंगेतर और उसके मित्र के साथ रविवार शाम को बाइक पर जा रही थी. ऐसे में पानी वाला गड़ा तालाब के पास बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों ने रास्ता रोक लिया और बाइक चला रहे मंगेतर पर लकड़ी से वार कर दिया. एकाएक इस घटना से मंगेतर बाइक से अपना संतुलन खो बैठा और तीनों ही नीचे जा गिरे. इसके बाद बदमाशों ने मंगेतर और उसके साथी के साथ मारपीट की तथा डरा धमकाकर उन्हें वहां से भगा दिया.
युवती काे ले गए जंगल में और किया गैंगरेप बाइक सवार 3 बदमाशों ने मंगेतर को बुरी तरह से पीटा और उसको जंगल में ले गए. वहां युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया और उसके घर के आसपास छोड़ गए. उधर, वारदात से डरा मंगेतर अपने मित्र के साथ किसी तरह गांव पहुंचा और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. बड़ी संख्या में लोगों ने बदमाशों की तलाश की. लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. इस पर रविवार देर रात सदर पुलिस थाने में युवती के अपहरण की रिपोर्ट दी.
यह भी पढ़ेंःभरतपुरः नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा
बता दें कि घटना से पीड़िता इतनी सहम गई कि घर पहुंचने के बाद भी काफी समय तक परिजनों को अपनी आपबीती नहीं बता पाई. मंगेतर की रिपोर्ट पर पुलिस के घर पहुंची तो यह हृदय विदारक घटना सामने आई. फिलहाल पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया और बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
इस पर पुलिस भी हरकत में आ गई और युवती के मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रैस आउट करते हुए उसके घर पहुंची. जहां पुलिस को पीड़िता ने अपनी आपबीती बताते हुए सामूहिक ज्यादती का शिकार होना बताया. सदर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण और सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज करते हुए पीड़िता का मेडिकल करवाया. जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे.