जमीन विवाद में पिता-पुत्र की मौत बांसवाड़ा. जिले के पाटन थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में पिता-पुत्र की मौत हो गई. घटना के करीब 24 घंटे बाद दोनों अंतिम संस्कार किया जा सका. पूरा मामला पाटन थाना क्षेत्र के छोटी पादेड़ी गांव का है.
कुशलगढ़ डीएसपी रूप सिंह ने बताया कि छोटी पादेड़ी गांव में एक ही कुटुंब के कुछ लोगों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से झगड़ा चल रहा था. इसी झगड़े में शुक्रवार दोपहर बाद मारपीट होने लगी. मारपीट कुछ देर में हिंसक झड़प में बदल गई. घटना में कई लोगों के चोट आई. घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, वहां से प्राथमिक उपचार के बाद महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आए, जहां, थावरा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, उसके बेटे गुड्डू की स्थिति गंभीर थी, इसलिए उसे उदयपुर के लिए रेफर कर दिया.
पढ़ेंःNephew Kills Uncle : बेटे के साथ मिलकर भतीजे ने की चाचा की हत्या, आरोपी फरार
शुक्रवार रात्रि में करीब 11 बजे रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. ऐसे में परिजन शव को वापस लेकर आए और महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. शनिवार सुबह पुलिस ने परिजनों को बुलाया और कई घंटे की समझाइश की. इसके बाद भी परिजन हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे. बाद में पुलिस की ओर से काफी समझाइश कराते हुए शनिवार शाम को शवों का पोस्टमार्टम कराया गया.
पढ़ेंःजमीन विवाद में भतीजे की हत्या करने वाला पूर्व पार्षद गिरफ्तार, आरोपी बोला- बंदूक धोखा देती तो तलवार से दोनों का काट डालता
रात करीब 7.30 बजे दोनों शवों को गांव में दफना दिया गया. वहीं, मृतक थावरा की पत्नी 70 वर्षीय सतूड़ी का उपचार जारी है. साथ में मांगू नाम का एक अन्य भी घायल है, जिसका उपचार जारी है. डीएसपी रूप सिंह ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस लगातार सक्रिय है. हमने कुछ लोगों को डिटेन किया है. उनसे पूछताछ की जाएगी, इसके बाद गिरफ्तारी होगी. उन्होंने बताया कि एक स्पेशल टीम बनाई गई है.